{"_id":"6946e27aa080b3d91a0577f6","slug":"nagar-panchayat-garuda-sent-18-stray-animals-to-the-cowshed-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-120821-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: नगर पंचायत गरुड़ ने 18 लावारिस जानवर भेजे गोसदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: नगर पंचायत गरुड़ ने 18 लावारिस जानवर भेजे गोसदन
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
गरुड़ (बागेश्वर)। नगर क्षेत्र में लावारिस घूम रहे गोवंश से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। नगर पंचायत ने 18 गोवंश को गोसदन भेज दिया है। क्षेत्रवासियों से पशुओं को नगर में लावारिस हालत में नहीं छोड़ने की अपील भी की है।
नगर पंचायत क्षेत्र में लावारिश पशुओं के कारण किसान और नगरवासी बेहद परेशान थे। नगर में विचरण करते पशु यातायात को बाधित कर रहे थे। अमर उजाला ने शनिवार के अंक में लोगों की परेशानी को प्रमुखता से प्रकाशित किया। लावारिस मवेशी बने किसानों के लिए परेशानी, प्रभावित हो रही खेती शीर्षक से छपी खबर का संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत ने त्वरित कदम उठाया। नगर पंचायत के ईओ धीरज कांडपाल ने बताया कि बोर्ड बैठक में पशुओं को गोसदन भेजने पर चर्चा की गई और गोवंश को गोसदन भेजा गया। इससे पूर्व विगत दिवस एक पशु स्वामी पर कार्रवाई भी की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष भावना वर्मा ने कहा कि क्षेत्र के लोग ही गांवों से लाकर पशुओं को नगर में छोड़ रहे हैं। सभी लोगों से नगर को लावारिस पशुओं से मुक्त करने में सहयोग की अपील की जा रही है। जबरन पशुओं को बाजार में छोड़ने वालों की पहचान कार्रवाई की जाएगी।
नगर पंचायत क्षेत्र में लावारिश पशुओं के कारण किसान और नगरवासी बेहद परेशान थे। नगर में विचरण करते पशु यातायात को बाधित कर रहे थे। अमर उजाला ने शनिवार के अंक में लोगों की परेशानी को प्रमुखता से प्रकाशित किया। लावारिस मवेशी बने किसानों के लिए परेशानी, प्रभावित हो रही खेती शीर्षक से छपी खबर का संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत ने त्वरित कदम उठाया। नगर पंचायत के ईओ धीरज कांडपाल ने बताया कि बोर्ड बैठक में पशुओं को गोसदन भेजने पर चर्चा की गई और गोवंश को गोसदन भेजा गया। इससे पूर्व विगत दिवस एक पशु स्वामी पर कार्रवाई भी की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष भावना वर्मा ने कहा कि क्षेत्र के लोग ही गांवों से लाकर पशुओं को नगर में छोड़ रहे हैं। सभी लोगों से नगर को लावारिस पशुओं से मुक्त करने में सहयोग की अपील की जा रही है। जबरन पशुओं को बाजार में छोड़ने वालों की पहचान कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X