{"_id":"6946db259d0548d4ee0020d0","slug":"anganwadi-workers-protested-against-the-deduction-of-rs-300-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-120833-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 300 रुपये की कटौती का किया विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 300 रुपये की कटौती का किया विरोध
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Sat, 20 Dec 2025 10:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी कर्मी कल्याण कोष के नाम पर मानदेय से होने वाली 300 रुपये की मासिक कटौती के खिलाफ डीएम को ज्ञापन सौंपा। संगठन की जिला अध्यक्ष कमला दानू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कटौती को बंद कराने की मांग की है।
शनिवार को डीएम को दिए ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने बताया कि कि पूर्व में 100 रुपये की कटौती इस उम्मीद में की गई थी कि सेवानिवृत्ति या मृत्यु पर एकमुश्त आर्थिक मदद मिलेगी। लेकिन कोष की स्थिति स्पष्ट नहीं है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार ने कोष में पांच साल तक तीन-तीन करोड़ रुपये डालने का वादा किया था। लेकिन सरकार ने केवल दो साल ही बजट डाला। यदि सरकार सेवानिवृत्ति पर बिना किसी शर्त के 10 लाख रुपये देने की गारंटी दे तभी 300 रुपये कटवाने को तैयार होंगे। उन्होंने मानदेय से हो रही कटौती को बंद कराने की मांग की है। इस मौके पर द्रौपदी देवी, कौशल्या देवी, प्रभा आर्या, नीमा गोस्वामी, चंपा खोलिया, प्रेमा जोशी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
शनिवार को डीएम को दिए ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने बताया कि कि पूर्व में 100 रुपये की कटौती इस उम्मीद में की गई थी कि सेवानिवृत्ति या मृत्यु पर एकमुश्त आर्थिक मदद मिलेगी। लेकिन कोष की स्थिति स्पष्ट नहीं है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार ने कोष में पांच साल तक तीन-तीन करोड़ रुपये डालने का वादा किया था। लेकिन सरकार ने केवल दो साल ही बजट डाला। यदि सरकार सेवानिवृत्ति पर बिना किसी शर्त के 10 लाख रुपये देने की गारंटी दे तभी 300 रुपये कटवाने को तैयार होंगे। उन्होंने मानदेय से हो रही कटौती को बंद कराने की मांग की है। इस मौके पर द्रौपदी देवी, कौशल्या देवी, प्रभा आर्या, नीमा गोस्वामी, चंपा खोलिया, प्रेमा जोशी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X