{"_id":"69307ba7432f864e150af104","slug":"a-cry-echoed-in-the-108-ambulance-100-meters-before-the-hospital-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-120421-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: अस्पताल से 100 मीटर पहले 108 एंबुलेंस में गूंजी किलकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: अस्पताल से 100 मीटर पहले 108 एंबुलेंस में गूंजी किलकारी
विज्ञापन
विज्ञापन
गरुड़ (बागेश्वर)। 108 एंबुलेंस सेवा मददगार साबित हुई है। गरुड़ क्षेत्र में बुधवार तड़के एक गर्भवती को अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में ही प्रसव कराना पड़ा। अस्पताल से 100 मीटर पहले अचानक प्रसव पीड़ा तेज होने के बाद एंबुलेंस में तैनात फार्मासिस्ट ने अपनी सूझबूझ से सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
क्षेत्र के मन्यूड़ा निवासी निवासी अंजली (24) को बुधवार तड़के अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों ने तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया। बैजनाथ 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और स्टाफ ने अंजली को लेकर सीएचसी बैजनाथ के लिए प्रस्थान किया। एबुलेंस प्रसव पीड़िता को लेकर सीएचसी से 100 मीटर की दूरी पर थी। तभी अंजली की प्रसव पीड़ा अचानक असहनीय हो गई और प्रसव की स्थिति बन गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एंबुलेंस में तैनात फार्मासिस्ट भूपेंद्र ने घबराए बिना मोर्चा संभाला। उन्होंने सुबह 4:37 बजे एंबुलेंस के अंदर ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। अंजली ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। सफल डिलीवरी के तुरंत बाद मां और बच्चे को देखभाल के लिए सीएचसी बैजनाथ में भर्ती कराया गया। अस्पताल में जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं। फार्मासिस्ट भूपेंद्र का यह 28वां सफल प्रसव है। उनकी त्वरित कार्यवाही और अनुभव की परिजनों और उच्चाधिकारियों ने सराहना की है।
....कोट
108 सेवा में तैनात फार्मासिस्ट अनुभवी हैं। इससे पूर्व भी आपात स्थिति में मोर्चा संभालते हुए टीम ने कई प्रसव कराए हैं। एंबुलेंस वाहनों में हरसंभव मदद के लिए उपलब्ध रहना हमारी प्राथमिकता है।
कमल शर्मा, 108 जिला प्रभारी बागेश्वर
Trending Videos
क्षेत्र के मन्यूड़ा निवासी निवासी अंजली (24) को बुधवार तड़के अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों ने तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया। बैजनाथ 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और स्टाफ ने अंजली को लेकर सीएचसी बैजनाथ के लिए प्रस्थान किया। एबुलेंस प्रसव पीड़िता को लेकर सीएचसी से 100 मीटर की दूरी पर थी। तभी अंजली की प्रसव पीड़ा अचानक असहनीय हो गई और प्रसव की स्थिति बन गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एंबुलेंस में तैनात फार्मासिस्ट भूपेंद्र ने घबराए बिना मोर्चा संभाला। उन्होंने सुबह 4:37 बजे एंबुलेंस के अंदर ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। अंजली ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। सफल डिलीवरी के तुरंत बाद मां और बच्चे को देखभाल के लिए सीएचसी बैजनाथ में भर्ती कराया गया। अस्पताल में जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं। फार्मासिस्ट भूपेंद्र का यह 28वां सफल प्रसव है। उनकी त्वरित कार्यवाही और अनुभव की परिजनों और उच्चाधिकारियों ने सराहना की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
....कोट
108 सेवा में तैनात फार्मासिस्ट अनुभवी हैं। इससे पूर्व भी आपात स्थिति में मोर्चा संभालते हुए टीम ने कई प्रसव कराए हैं। एंबुलेंस वाहनों में हरसंभव मदद के लिए उपलब्ध रहना हमारी प्राथमिकता है।
कमल शर्मा, 108 जिला प्रभारी बागेश्वर