{"_id":"692ffbdc31916e9b0c0dcb82","slug":"video-demand-for-declaring-uttarayani-kautik-as-a-state-fair-was-raised-in-the-first-meeting-in-bageshwar-2025-12-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bageshwar: पहली बैठक में उठी उत्तरायणी कौतिक को राजकीय मेला घोषित करने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar: पहली बैठक में उठी उत्तरायणी कौतिक को राजकीय मेला घोषित करने की मांग
आगामी जनवरी में होने वाले उत्तरायणी कौतिक की पहली तैयारी बैठक में मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग जोरशोर से उठी। डीएम कोंडे ने इसे भव्य रूप देने के लिए सभी विभागों से कार्ययोजना तैयार करने को कहा। बैठक में जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने भी मेला आकर्षक बनाने को लेकर अपने सुझाव दिए। जिला कार्यालय सभागार में हुई बैठक में आर्य समाज के प्रधान गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि 1980 से उत्तरायणी को राजकीय मेला घोषित करने का आश्वासन मुख्यमंत्री दे रहे हैं। मुख्यमंत्री बीर बहादुर सिंह से लेकर पुष्कर सिंह धामी तक ने यह बात कही लेकिन आज तक मेला राजकीय घोषित नहीं हुआ। उत्तरायणी को तत्काल राजकीय मेला घोषित किया जाना चाहिए। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष दलीप सिंह खेतवाल ने मेले में स्थानीय कलाकारों को रात को मुख्य मंच से होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभा दिखाने का मौका देने का सुझाव दिया। पीएमजीएसवाई अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तरायणी मेला जिले की सांस्कृतिक पहचान है। मेले को भव्य बनाने में सभी विभागों और जनता का सहयोग महत्वपूर्ण है। डीएम ने मेले के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए सभी दुकानों में एक समान फ्लैक्सी बोर्ड लगाने और स्टॉलों में एकरूपता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपालिका को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने, मुख्य स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट, डस्टबिन, अलाव की व्यवस्था करने और स्थायी शौचालयों में कार्मिकों की तैनाती करने के निर्देश दिए। मेले के दौरान पेयजल, कानून व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, बिजली, पार्किंग, पेट्रोल-डीजल की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। अस्थायी पुलों का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने को कहा। इस मौके पर जिपं अध्यक्ष शोभा आर्या, विधायक पार्वती दास, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, डीएफओ आदित्य रत्न, सीडीओ आरसी तिवारी, एडीएम एनएस नबियाल, एसडीएम प्रियंका रानी आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।