{"_id":"69307991ee5482bd170a520e","slug":"hansi-divya-suman-monica-ran-the-fastest-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-120420-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: हंसी, दिव्या, सुमन, मोनिका दौड़ीं सबसे तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: हंसी, दिव्या, सुमन, मोनिका दौड़ीं सबसे तेज
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन
बागेश्वर के डिग्री कॉलेज दुग नाकुरी में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़ लगाती बालिकाएं। स्रो
विज्ञापन
बागेश्वर। शहीद महेंद्र सिंह भाकुनी राजकीय महाविद्यालय दुगनाकुरी में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को शुरू हो गई है। पहले दिन खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्ग में आयोजित दौड़ में दमखम दिखाया। विजेता खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता के 100 मीटर की दौड़ में हंसी जोशी ने पहला, सुमन ने दूसरा और ललिता ने तीसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ में दिव्या जोशी, सुमन, ललिता और 400 मीटर दौड़ में सुमन, रेखा, भावना खाती क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर की दौड़ में मोनिका को पहला, हिमानी कोरंगा को दूसरा और मनीषा को तीसरा स्थान मिला। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जीआईसी बनलेख के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र ने किया।
इस मौके पर डॉ. प्रफुल्ल गुप्ता, डॉ. विवेक कुमार, दिव्या कटियार, मुकेश कुमार आर्य, दीपक गुप्ता, चंदन कुमार, चंद्रमोहन पंत, ललित सिंह, कैलाश राम, नवीन राम, दीपा देवी, वीरेंद्र गिरि आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रतियोगिता के 100 मीटर की दौड़ में हंसी जोशी ने पहला, सुमन ने दूसरा और ललिता ने तीसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ में दिव्या जोशी, सुमन, ललिता और 400 मीटर दौड़ में सुमन, रेखा, भावना खाती क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर की दौड़ में मोनिका को पहला, हिमानी कोरंगा को दूसरा और मनीषा को तीसरा स्थान मिला। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जीआईसी बनलेख के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर डॉ. प्रफुल्ल गुप्ता, डॉ. विवेक कुमार, दिव्या कटियार, मुकेश कुमार आर्य, दीपक गुप्ता, चंदन कुमार, चंद्रमोहन पंत, ललित सिंह, कैलाश राम, नवीन राम, दीपा देवी, वीरेंद्र गिरि आदि मौजूद रहे।