सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Bageshwar News ›   A rare swan, flying 960 km every day, has arrived in Baijnath from Alaska-Canada in bageshwar

Exclusive News: हर दिन 960 किमी की उड़ान, अलास्का–कनाडा से बैजनाथ पहुंचा दुर्लभ हंस

शंकर पांडेय Published by: गायत्री जोशी Updated Tue, 20 Jan 2026 11:23 AM IST
विज्ञापन
सार

बैजनाथ झील पर पहली बार देखने को मिला विदेशी प्रवासी हंस ग्रेटर व्हाइट फ्रंटेड गूज की कुमाऊं में मौजूदगी दर्ज की गई है।

A rare swan, flying 960 km every day, has arrived in Baijnath from Alaska-Canada in bageshwar
बागेश्वर के बैजनाथ झील में तैरते हुए ग्रेटर व्हाइट फ्रंटेड गूज। - फोटो : विभाग
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बागेश्वर में 95 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार और एक दिन में 960 किलोमीटर तक का सफर तय करने वाला विदेशी मेहमान पक्षी बागेश्वर की बैजनाथ झील पर आकर ठहरा है। अलास्का–कनाडा जैसे बर्फीले इलाकों से उड़ान भरने वाला दुर्लभ हंस ग्रेटर व्हाइट फ्रंटेड गूज अपनी बेमिसाल गति और सहनशक्ति के दम पर हजारों मील की दूरी पार कर बैजनाथ झील पर उतरा है। इससे इस झील को वैश्विक प्रवासी पक्षियों के नक्शे पर उभरने का मौका मिला है।

Trending Videos

आकाश की लंबी थकाऊ उड़ानों के बाद बैजनाथ झील अब विदेशी पक्षियों के लिए पसंदीदा पड़ाव बन रही है। इसी कड़ी में पहली बार ग्रेटर व्हाइट फ्रंटेड गूज की कुमाऊं में मौजूदगी दर्ज की गई है। पिछले दिनों एशियाई जलीय पक्षी गणना के दौरान झील में विभिन्न प्रजातियों के बीच इस दुर्लभ हंस को देखा गया है। साइबेरिया, ग्रीनलैंड, कनाडा, अलास्का जैसे ठंडे इलाकों से उड़ान भरने वाला यह दुर्लभ हंस हजारों किमी की की दूरी तय कर बागेश्वर जिले तक पहुंचा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

गणना अभियान का नेतृत्व कर रहे प्राध्यापक दीपक कुमार ने पुष्टि की कि ग्रेटर व्हाइट फ्रंटेड गूज को यहां पहली बार देखा गया है। भारतीय प्राणी सर्वेक्षण की बर्ड्स ऑफ इंडिया पुस्तक में भी उत्तराखंड में इसकी मौजूदगी का उल्लेख नहीं मिलता। ऑनलाइन डेटाबेस ई-बर्ड में 20 जनवरी 2008 को देहरादून के आसन पक्षी विहार में इसके देखे जाने का रिकॉर्ड जरूर है लेकिन कुमाऊं में इसके दिखने का कोई प्रमाण अब तक दर्ज नहीं है।


ऐसा है दुर्लभ हंस

ग्रेटर व्हाइट फ्रंटेड गूज की पहचान उसके चोंच के ऊपरी हिस्से पर सफेद रंग का पेच और पेट पर काले रंग की धारियां या धब्बों से की जाती है। इनके पैर भी चमकीले नारंगी रंग के होते हैं। ये शाकाहारी होते हैं जो जमीन और पानी दोनों जगहों पर पत्ती, बीज, घास और नव अंकुरित अनाज खाते हैं।

रफ्तार ऐसी कि आसमां शर्माए

यह हंस अपनी जबरदस्त उड़ान क्षमता के लिए जाना जाता है। साइबेरिया से भारत तक यह करीब 4000 किमी और अलास्का से 9000 किमी से अधिक की दूरी तय करता है। इसकी सामान्य उड़ान गति 48 से 70 किमी प्रति घंटा होती है, जो अनुकूल हवा मिलने पर 95 से 110 किमी प्रति घंटा तक पहुंच जाती है। यह दिन-रात उड़ान भरने वाला पक्षी है और एक दिन में 640 से 960 किमी तक का सफर तय कर सकता है। सर्दियों में ये हंस उत्तर प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और झारखंड के जलीय क्षेत्रों में प्रवास करते हैं।

ग्रेटर व्हाइट फ्रंटेड गूज लंबी उड़ान भरने वाले हंस हैं। ये अनुकूल मौसम होने पर किसी भी स्थान पर आसानी से पहुंच सकते हैं। बैजनाथ झील में प्रवासी पक्षियों की आमद बढ़ रही है। हंस की वहां मौजूदगी इस बात का संकेत है कि वहां की जलवायु हजारों मील दूर के मेहमानों को रास आ रही है। -राजेश भट्ट, पक्षी विशेषज्ञ, कार्बेट नेशनल पार्क

प्रवासी पक्षियों के बैजनाथ झील या जिले की नदियों की तरफ रुख करना जैव विविधता के लिए अच्छा संकेत है। नदियों और जलाशयों के किनारे के पेड़-पौधों को संरक्षित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के अन्य क्षेत्रों में भी पक्षियों की नई प्रजातियों का पता लगाकर उन्हें संरक्षित करने के लिए कार्य किया जाएगा। -आदित्य रत्न, डीएफओ, बागेश्वर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed