{"_id":"696a82fa13cc9169820bced3","slug":"anoop-mohit-and-bittu-were-the-winners-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121551-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: अनूप, मोहित और बिट्टू पहलवान रहे विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: अनूप, मोहित और बिट्टू पहलवान रहे विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Fri, 16 Jan 2026 11:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कपकोट (बागेश्वर)। कपकोट में उत्तरायणी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। पहली बार मेले में कुश्ती दंगल प्रतियाेगिता हुई। हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के जवानों ने दांव-पेंच के खेल से दर्शकों को रोमांचित किया।
केदारेश्वर मैदान में आयोजित दंगल का शुभारंभ विधायक सुरेश गढि़या ने किया। उन्होंने अनूप पहलवान के साथ हाथ आजमाए। प्रतियोगिता में छह पहलवानों ने भागीदारी की। 60 किलो भार वर्ग में अनूप ने बॉबी पहलवान को पराजित किया। 80 किलो भार वर्ग में मोहित ने ऊधम सिंह को पराजित किया। 100 किलो भार वर्ग में बिट्टू पहलवान ने बॉबी को हराया। स्थानीय युवक राम सिंह ऐठानी ने भी पहलवानों के साथ अखाड़े में दो-दो हाथ किए। विधायक गढ़िया, नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी एसडीएम अनिल चन्याल आदि ने पुरस्कार वितरण किया।
वॉलीबाल में शारदा की टीम जीती
शुक्रवार को उत्तरायणी मेले में आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता का भी समापन हो गया है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शारदा और ऐठाण के बीच खेला गया। शारदा की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए सीधे सेटों में खिताब अपने नाम किया। रस्साकशी के पुरुष वर्ग में महारुद्रा ने उत्तरभारत और महिला वर्ग में दानपुर ने भयूं की टीम को पराजित कर खिताब जीता।
राठौर, कोरंगा और मेहरा के सुरों का चला जादू
कपकोट। भराड़ी के मां बाराही मंदिर पर बने सांस्कृतिक मंच पर रंगांरग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। रात और दिन लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमोें का आनंद ले रहे हैं। बृहस्पतिवार की रात पूरन राठौर ने द दिगौ लालि गीत से सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत की। कुंदन कोरंगा, कमल मेहरा आदि ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी, ईओ बलवंत सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
केदारेश्वर मैदान में आयोजित दंगल का शुभारंभ विधायक सुरेश गढि़या ने किया। उन्होंने अनूप पहलवान के साथ हाथ आजमाए। प्रतियोगिता में छह पहलवानों ने भागीदारी की। 60 किलो भार वर्ग में अनूप ने बॉबी पहलवान को पराजित किया। 80 किलो भार वर्ग में मोहित ने ऊधम सिंह को पराजित किया। 100 किलो भार वर्ग में बिट्टू पहलवान ने बॉबी को हराया। स्थानीय युवक राम सिंह ऐठानी ने भी पहलवानों के साथ अखाड़े में दो-दो हाथ किए। विधायक गढ़िया, नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी एसडीएम अनिल चन्याल आदि ने पुरस्कार वितरण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वॉलीबाल में शारदा की टीम जीती
शुक्रवार को उत्तरायणी मेले में आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता का भी समापन हो गया है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शारदा और ऐठाण के बीच खेला गया। शारदा की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए सीधे सेटों में खिताब अपने नाम किया। रस्साकशी के पुरुष वर्ग में महारुद्रा ने उत्तरभारत और महिला वर्ग में दानपुर ने भयूं की टीम को पराजित कर खिताब जीता।
राठौर, कोरंगा और मेहरा के सुरों का चला जादू
कपकोट। भराड़ी के मां बाराही मंदिर पर बने सांस्कृतिक मंच पर रंगांरग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। रात और दिन लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमोें का आनंद ले रहे हैं। बृहस्पतिवार की रात पूरन राठौर ने द दिगौ लालि गीत से सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत की। कुंदन कोरंगा, कमल मेहरा आदि ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी, ईओ बलवंत सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X