{"_id":"6571aaac52ee30d99507b9f8","slug":"effect-of-strike-started-visible-on-vegetables-in-bageshwar-2023-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"टमाटर की कमी: सब्जियों पर दिखने लगा हड़ताल का असर, व्यापारियों ने कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टमाटर की कमी: सब्जियों पर दिखने लगा हड़ताल का असर, व्यापारियों ने कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
अमर उजाला नेटवर्क, बागेश्वर
Published by: हीरा मेहरा
Updated Thu, 07 Dec 2023 04:51 PM IST
सार
बागेश्वर में ट्रकों की हड़ताल से राशन की कमी तो नहीं है लेकिन बरातों में फल और सब्जियों की मांग पूरी करने में दिक्कत हो रही है। ट्रकों की हड़ताल का असर सब्जियों पर दिखने लगा है। दुकानों में रखा सब्जियों का स्टॉक खत्म होने को है।
विज्ञापन
टमाटर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बागेश्वर में ट्रकों की हड़ताल का असर सब्जियों पर दिखने लगा है। दुकानों में रखा सब्जियों का स्टॉक खत्म होने को है। हड़ताल का सर्वाधिक असर बरातों की मांग पूरी करने पर पड़ रहा है। दुकानों में टमाटर की कमी हो गई है। अन्य सब्जियों की कमी होने के आसार भी बनने लगे हैँ। हालांकि किराना की दुकानों में राशन आदि की फिलहाल कमी नहीं है।
Trending Videos
ट्रक की हड़ताल से राशन की कमी तो नहीं है लेकिन बरातों में फल और सब्जियों की मांग पूरी करने में दिक्कत हो रही है। सब्जी विक्रेता मांग के अनुरूप टमाटर और केला उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। कई दुकानों से टमाटर एकत्र कर ग्राहकों की मांग पूरी की जा रही है। -सूरज जोशी, किराना विक्रेता, बागेश्वर
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रकों की हड़ताल से टमाटर और केला की कमी हो रही है। आलू, प्याज, लौकी आदि सब्जियां पर्याप्त हैं। स्थानीय मूली, हरी सब्जी के रोजाना बाजार में आने से फिलहाल संकट जैसी स्थिति नहीं है। बारातों में एकमुश्त सब्जी उपलब्ध कराने में मुश्किल हो रही है। -भूपेंद्र बबलू जोशी, सब्जी विक्रेता, बागेश्वर
बागेश्वर में व्यापारियों ने कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
ट्रकों की हड़ताल से परेशान व्यापारियों ने व्यापार मंडल के नेतृत्व में कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में व्यापारियों ने डीएम को ज्ञापन दिया। वहां पर जिला महामंत्री अनिल कार्की, पूर्व अध्यक्ष हरीश सोनी, सचिव पुष्कर किरमोलिया, कोषाध्यक्ष जगदीश कार्की, सुरेश तिवारी आदि थे।