Bageshwar News: उत्तरायणी कौतिक में दिखा अनोखा दृश्य, बाबा बागनाथ पर हेलीकाॅप्टर से बरसाए गए फूल
उत्तरायणी कौतिक के चौथे दिन बागेश्वर में हेलीकॉप्टर से बाबा बागनाथ पर पुष्पवर्षा कराई गई जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में मेलार्थी उमड़े।
विस्तार
बागेश्वर में उत्तरायणी कौतिक पूरे चरम पर है। मेले के चौथे दिन मेलार्थी अनूठे मंजर के गवाह बने। दोपहर को हेलीकॉप्टर से बागनाथ मंदिर में एक क्विंटल फूलों की वर्षा की गई। सैकड़ों लोगों ने इस पल को अपने कैमरों में कैद किया। सोशल मीडिया पर भी यह दृश्य खूब छाया है।
शुक्रवार को दोपहर करीब 12:30 बजे नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, एसडीएम प्रियंका रानी और ईओ विनोद सिंह जीना गरुड़ से हेलीकॉप्टर में सवार होकर आए। नगर के तीन चक्कर लगाने के बाद 12:42 बजे बागनाथ मंदिर पर फूल बरसाकर बाबा बागनाथ का पुष्पाभिषेक किया। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर, जूना अखाड़ा के मंदिर समूह समेत सरयू तट पर बनी भगवान शिव की मूर्ति तक पर पुष्प वर्षा की गई। सरयू नदी के दोनों तरफ से मेलार्थियों ने इस खूबसूरत दृश्य का लुत्फ उठाया। इससे पूर्व वर्ष 2023 की उत्तरायणी में भी बागनाथ मंदिर पर पुष्पवर्षा की गई थी। तब हेलीकॉप्टर में पालिकाध्यक्ष खेतवाल, उनकी धर्मपत्नी रेखा खेतवाल और तत्कालीन डीएम अनुराधा पाल मौजूद रही थीं।
सरयू नदी पर बना अस्थायी पुल रहा बंद
उत्तरायणी मेले के चौथे दिन सबसे अधिक मेलार्थी पहुंचे और इसी दिन सरयू नदी पर बना अस्थायी पुल बंद रहा। बागनाथ मंदिर पुल पर से ही आवाजाही सुचारू रही। एक ही पुल से लोगों के आने-जाने के कारण मेलार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
उत्तरायणी मेले के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए सरयू नदी पर हर साल की तरह इस साल भी लकड़ी का अस्थायी पुल बनाया गया था। हालांकि वह तीसरे दिन ही झुक गया। मेलार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए बृहस्पतिवार की शाम से ही पुल पर आवाजाही रोक दी गई थी। ईओ विनोद जीना ने रात में पुल की मरम्मत कराने की बात कही थी लेकिन शुक्रवार को भी पूरे दिन पुल बंद रहा। इस दौरान एक ही पुल पर अधिक दबाव रहने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
स्टॉल से मिल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी
बागेश्वर। नुमाइशखेत मैदान में लगाई गई विकास प्रदर्शनी में विभागीय स्टॉल लगाए गए हैं। कृषि, उद्यान, वन, उद्योग, ग्रामोद्योग आदि विभागों के स्टाॅल से सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल रही है। निर्वाचन विभाग के स्टॉल से एसआईआर संबंधी समस्याओं का निदान किया जा रहा है। स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी ललित जोशी ने बताया कि एआईआर के संबंध में लोगों के मन में जो भी भ्रम हैं उन्हें दूर किया जा रहा है।
त्रिमाघी के अंतिम दिन भी भक्तों की रही भीड़
बागेश्वर। मकर संक्रांति से तीन दिन तक त्रिमाघी पर्व मनाया जाता है। इन तीन दिनों में श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान, बागनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना और जरूरतमंदों को दान करते हैं। त्रिमाघी के अंतिम दिन भगवान बागनाथ और वेणीमाधव मंदिर में खिचड़ी का भोग अर्पित किया जाता है। बागनाथ मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने कहा कि बड़ी संख्या में भक्तों ने तीन दिनों में पूजा-अर्चना की।

कमेंट
कमेंट X