{"_id":"697112a6eb14f3ca87081ab6","slug":"lost-purse-returned-bageshwar-news-c-231-1-bgs1005-121666-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: खोया पर्स लौटाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: खोया पर्स लौटाया
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Wed, 21 Jan 2026 11:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। उत्तरायणी मेले की सुरक्षा में तैनात सरयू बगड़ अस्थायी चौकी की पुलिस ने मेले में महिला के खोए पर्स को बरामद कर लौटाया है। बुधवार को मेले के दौरान बैजनाथ निवासी लीला देवी का पर्स कहीं गिर गया था। महिला ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि पर्स में जरूरी दस्तावेज और पैसे आदि सामान था। सूचना मिलते ही टीम ने संभावित जगहों पर खोजबीन शुरू कर दी। खोजबीन के बाद पर्स को सकुशल बरामद कर लिया गया। पहचान की पुष्टि करने के बाद पुलिस टीम ने पर्स को महिला के सुपुर्द कर दिया।
24 घंटे के भीतर बरामद किया खोया मोबाइल
बागेश्वर। कोतवाली पुलिस टीम ने खोया हुआ फोन लौटाकर मोबाइल स्वामी के चेहरे की मुस्कान लौटाई है। खोया फोन पाकर मोबाइल स्वामी ने पुलिस का आभार जताया। बीते मंगलवार को उडेरा निवासी धीरज धपोला ने कोतवाली में अपना मोबाइल फोन खो जाने की सूचना दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और सक्रिय खोजबीन शुरू की। बुधवार को मोबाइल फोन सकुशल बरामद कर लिया। कोतवाली परिसर में आवश्यक कार्रवाई के बाद मोबाइल फोन उसके वास्तविक स्वामी के सुपुर्द किया।
Trending Videos
24 घंटे के भीतर बरामद किया खोया मोबाइल
बागेश्वर। कोतवाली पुलिस टीम ने खोया हुआ फोन लौटाकर मोबाइल स्वामी के चेहरे की मुस्कान लौटाई है। खोया फोन पाकर मोबाइल स्वामी ने पुलिस का आभार जताया। बीते मंगलवार को उडेरा निवासी धीरज धपोला ने कोतवाली में अपना मोबाइल फोन खो जाने की सूचना दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और सक्रिय खोजबीन शुरू की। बुधवार को मोबाइल फोन सकुशल बरामद कर लिया। कोतवाली परिसर में आवश्यक कार्रवाई के बाद मोबाइल फोन उसके वास्तविक स्वामी के सुपुर्द किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X