{"_id":"696a81f0c154d7b9e50971ab","slug":"mnrega-will-now-provide-125-days-of-employment-parihar-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121538-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: मनरेगा से अब मिलेगा 125 दिन का रोजगार - परिहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: मनरेगा से अब मिलेगा 125 दिन का रोजगार - परिहार
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Fri, 16 Jan 2026 11:52 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुंदन सिंह परिहार ने कहा कि केंद्र सरकार विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन वीबी जी राम जी के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती देने जा रही है। अब मनरेगा के तहत प्रत्येक परिवार को 100 के बजाय 125 दिन का रोजगार मिलेगा और मजदूरी का भुगतान भी 15 दिन के बजाय हर हफ्ते सीधे खातों में किया जाएगा।
शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री परिहार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब तक मनरेगा पर 11.74 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। जो अब तक की सर्वाधिक राशि है। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने केवल योजनाओं के नाम बदले लेकिन धरातल पर पारदर्शिता का अभाव रहा। महामंत्री परिहार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की योजनाओं में पारदर्शिता नहीं थी जबकि वर्तमान सरकार जीपीएस, मोबाइल मॉनिटरिंग और रियल टाइम डेटा अपलोड के माध्यम से इस मिशन को पारदर्शी बना रही है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभा गढि़या, जिला उपाध्यक्ष खड़क सिंह टंगड़िया, मीडिया प्रभारी प्रकाश साह, नगर अध्यक्ष विवेक तिवारी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजकुमार मेहता आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री परिहार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब तक मनरेगा पर 11.74 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। जो अब तक की सर्वाधिक राशि है। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने केवल योजनाओं के नाम बदले लेकिन धरातल पर पारदर्शिता का अभाव रहा। महामंत्री परिहार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की योजनाओं में पारदर्शिता नहीं थी जबकि वर्तमान सरकार जीपीएस, मोबाइल मॉनिटरिंग और रियल टाइम डेटा अपलोड के माध्यम से इस मिशन को पारदर्शी बना रही है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभा गढि़या, जिला उपाध्यक्ष खड़क सिंह टंगड़िया, मीडिया प्रभारी प्रकाश साह, नगर अध्यक्ष विवेक तिवारी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजकुमार मेहता आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X