{"_id":"696d22d56738cafb3d0c864c","slug":"odisha-bride-ties-the-knot-with-kumaoni-groom-wearing-a-pichaura-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121608-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: ओडिशा की दुल्हन ने पिछौड़ा पहन कुमाऊंनी दूल्हे संग लिए फेरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: ओडिशा की दुल्हन ने पिछौड़ा पहन कुमाऊंनी दूल्हे संग लिए फेरे
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Sun, 18 Jan 2026 11:43 PM IST
विज्ञापन
गरुड़ के कोटभ्रामरी मंदिर में विवाह बंधन में बंधे रवि और कल्पना। स्रोत- परिजन
विज्ञापन
गरुड़ (बागेश्वर)। कोट भ्रामरी मंदिर में देश के दो भिन्न संस्कृतियों का संगम देखने को मिला। ओडिशा की दुल्हन ने पिछौड़ा पहन कुमाऊंनी दूल्हे संग लिए फेरे लिए। क्षेत्र और सोशल मीडिया में इस शादी की खूब चर्चा हो रही है।
मंदिर में आयोजित सादे समारोह में जिले के गरुड़ निवासी रवि और ओडिशा की कल्पना सात फेरे लेकर जन्म-जन्मांतर के बंधन में बंधे। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सेलीहाट निवासी रवि भैसोड़ा गुजरात में एक कंपनी में कार्यरत हैं। नौकरी के दौरान ही उनकी मुलाकात ओडिशा की कल्पना से हुई। इसी दौरान उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने आजीवन साथ रहने का फैसला कर लिया। बीते शुक्रवार को कोट भ्रामरी मंदिर में दोनों के परिजनों की मौजूदगी में कुमाऊंनी रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ।
सादगी के साथ हुई शादी में परिवार और रिश्तेदारों ने शामिल होकर नव दंपती को आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर दूल्हे के पिता नवीन भैसोड़ा, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नंदन सिंह अल्मिया, सभासद शुभम भैसोड़ा, दिनेश सिंह नेगी, रंजीत रावत आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
मंदिर में आयोजित सादे समारोह में जिले के गरुड़ निवासी रवि और ओडिशा की कल्पना सात फेरे लेकर जन्म-जन्मांतर के बंधन में बंधे। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सेलीहाट निवासी रवि भैसोड़ा गुजरात में एक कंपनी में कार्यरत हैं। नौकरी के दौरान ही उनकी मुलाकात ओडिशा की कल्पना से हुई। इसी दौरान उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने आजीवन साथ रहने का फैसला कर लिया। बीते शुक्रवार को कोट भ्रामरी मंदिर में दोनों के परिजनों की मौजूदगी में कुमाऊंनी रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
सादगी के साथ हुई शादी में परिवार और रिश्तेदारों ने शामिल होकर नव दंपती को आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर दूल्हे के पिता नवीन भैसोड़ा, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नंदन सिंह अल्मिया, सभासद शुभम भैसोड़ा, दिनेश सिंह नेगी, रंजीत रावत आदि मौजूद रहे। संवाद

कमेंट
कमेंट X