{"_id":"696bd2e772fb0440b309de59","slug":"phc-dyonai-gets-a-doctor-patients-will-get-relief-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121575-2026-01-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: पीएचसी द्यौनाई को मिला डॉक्टर, मरीजों को मिलेगी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: पीएचसी द्यौनाई को मिला डॉक्टर, मरीजों को मिलेगी राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Sat, 17 Jan 2026 11:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गरुड़ (बागेश्वर)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्यौनाई में चिकित्सकों की कमी को उजागर करती अमर उजाला में प्रमुखता से प्रकाशित खबर का असर हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने जनहित में त्वरित संज्ञान लेते हुए अस्पताल में डॉक्टर की तैनाती कर दी है। अब क्षेत्र की 10 हजार की आबादी को छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए 15 किलोमीटर दूर बैजनाथ की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
अमर उजाला ने 12 जनवरी के अंक में डेढ़ साल से फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा पीएचसी द्यौनाई शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर ग्रामीणों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था। चिकित्सक नहीं होने से थाकला, ह्यानी, भिटारकोट जैसे 15 से अधिक गांवों के लोगों को जुकाम और बुखार की जांच के लिए भी सीएचसी बैजनाथ जाना पड़ रहा था जिसके बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। सीएचसी बैजनाथ में तैनात डॉ. अभिनव को पीएचसी द्यौनाई में नियुक्त किया गया है। चिकित्सक को अस्पताल में नियमित रूप से उपस्थित रहकर मरीजों का उपचार करने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल में चिकित्सक की तैनाती होने पर क्षेत्र के ग्रामीण कमलेश कांडपाल, भाष्कर बोरा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से चल रही यह मांग पूरी होने से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
Trending Videos
अमर उजाला ने 12 जनवरी के अंक में डेढ़ साल से फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा पीएचसी द्यौनाई शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर ग्रामीणों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था। चिकित्सक नहीं होने से थाकला, ह्यानी, भिटारकोट जैसे 15 से अधिक गांवों के लोगों को जुकाम और बुखार की जांच के लिए भी सीएचसी बैजनाथ जाना पड़ रहा था जिसके बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। सीएचसी बैजनाथ में तैनात डॉ. अभिनव को पीएचसी द्यौनाई में नियुक्त किया गया है। चिकित्सक को अस्पताल में नियमित रूप से उपस्थित रहकर मरीजों का उपचार करने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल में चिकित्सक की तैनाती होने पर क्षेत्र के ग्रामीण कमलेश कांडपाल, भाष्कर बोरा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से चल रही यह मांग पूरी होने से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X