{"_id":"696934d53be3bfb9b8032854","slug":"sangharsh-vahini-performed-street-plays-to-get-justice-for-ankita-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121528-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: अंकिता को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष वाहिनी ने किए नुक्कड़ नाटक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: अंकिता को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष वाहिनी ने किए नुक्कड़ नाटक
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Fri, 16 Jan 2026 12:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर/गरुड़। अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष वाहिनी के सदस्यों ने जिला मुख्यालय और गरुड़ में कई स्थानों पर नुक्कड़ नाटक किए। मामले में सरकार और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए। सरकार से हत्याकांड में शामिल वीवीआईपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
नगर के एसबीआई तिराहे पर किए गए नुक्कड़ नाटक में वाहिनी के सदस्य और सीपीआई एमएलइंद्रेश मैखुरी ने कहा कि सरकार जनता के मुद्दों को गंभीरता से नहीं ले रही है। कहा कि जब तक अंकिता प्रकरण में पीड़िता को न्याय नहीं मिलता तब तक उनकी संघर्ष यात्रा जारी रहेगी। उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता से भी आंदोलन से जुड़ने की अपील की। गरुड़ और डंगोली में भी वाहिनी के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक किए। इस दौरान त्रिलोचन भट्ट, कवि जोशी, प्रकाश वाच्छमी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
नगर के एसबीआई तिराहे पर किए गए नुक्कड़ नाटक में वाहिनी के सदस्य और सीपीआई एमएलइंद्रेश मैखुरी ने कहा कि सरकार जनता के मुद्दों को गंभीरता से नहीं ले रही है। कहा कि जब तक अंकिता प्रकरण में पीड़िता को न्याय नहीं मिलता तब तक उनकी संघर्ष यात्रा जारी रहेगी। उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता से भी आंदोलन से जुड़ने की अपील की। गरुड़ और डंगोली में भी वाहिनी के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक किए। इस दौरान त्रिलोचन भट्ट, कवि जोशी, प्रकाश वाच्छमी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X