{"_id":"6973b87804d12674280b24a5","slug":"soldiers-sweated-it-out-for-the-parade-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121726-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: परेड के लिए जवानों ने बहाया पसीना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: परेड के लिए जवानों ने बहाया पसीना
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:35 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। साप्ताहिक परेड के दौरान जवानों ने आगामी 26 जनवरी की परेड का सघन अभ्यास किया। परेड में जवानों की फिटनेस, अनुशासन और एकरूपता को परखा गया।
शुक्रवार को पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में आयोजित परेड में सीओ अजय लाल साह और मनीष शर्मा ने परेड का निरीक्षण और संचालन किया। इस दौरान जवानों को मान-प्रणाम और ड्रिल का विशेष अभ्यास कराया गया। अधिकारियों ने टोलीवार निरीक्षण करते हुए कार्मिकों की वेशभूषा, ड्रिल मूवमेंट्स और शस्त्रों के रख-रखाव की बारीकी से जांच की। परेड के बाद पुलिस लाइन परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
Trending Videos
शुक्रवार को पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में आयोजित परेड में सीओ अजय लाल साह और मनीष शर्मा ने परेड का निरीक्षण और संचालन किया। इस दौरान जवानों को मान-प्रणाम और ड्रिल का विशेष अभ्यास कराया गया। अधिकारियों ने टोलीवार निरीक्षण करते हुए कार्मिकों की वेशभूषा, ड्रिल मूवमेंट्स और शस्त्रों के रख-रखाव की बारीकी से जांच की। परेड के बाद पुलिस लाइन परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X