{"_id":"6973b859f99f253cce0d8b53","slug":"the-residents-will-get-plenty-of-water-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121716-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: नगरवासियों को मिलेगा भरपूर पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: नगरवासियों को मिलेगा भरपूर पानी
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:35 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कपकोट (बागेश्वर)। कपकोट नगर के लिए वृहद पंपिंग पेयजल योजना का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 3.31 एमएलडी की योजना का निर्माण 17.04 करोड़ रुपये से किया जाएगा। योजना को वर्ष 2055 की अनुमानित आबादी 19,367 को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इस योजना से नगर के सभी सात वार्ड के लोग लाभान्वित होंगे।
शुक्रवार को विधायक सुरेश गढि़या ने योजना का भूमिपूजन कर इसका शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि योजना के पूरा होने के बाद नगर के लोगों को भरपूर पानी मिलेगा। वर्तमान में नगर में कई बार जल संकट की परेशानी सामने आती है, इस योजना के बनने के बाद जल संकट से निजात मिलेगी। पेयजल निगम के ईई विपिन कुमार रवि ने बताया कि योजना में चार स्रोतों सरयू नदी, छेती, भनगड़ और बेलंग गधेरे से पानी लिया जा रहा है। योजना के मेन पाइप लाइन की लंबाई 6.2 किमी और वितरण पाइप लाइन की लंबाई 42 किमी होगी। अगले साल तक योजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभा गढ़िया, नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी, ब्लॉक प्रमुख भावना शाही, पूर्व प्रमुख मनोहर राम, पूर्व नपं अध्यक्ष चंपा देवी, एसडीएम अनिल चन्याल आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
शुक्रवार को विधायक सुरेश गढि़या ने योजना का भूमिपूजन कर इसका शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि योजना के पूरा होने के बाद नगर के लोगों को भरपूर पानी मिलेगा। वर्तमान में नगर में कई बार जल संकट की परेशानी सामने आती है, इस योजना के बनने के बाद जल संकट से निजात मिलेगी। पेयजल निगम के ईई विपिन कुमार रवि ने बताया कि योजना में चार स्रोतों सरयू नदी, छेती, भनगड़ और बेलंग गधेरे से पानी लिया जा रहा है। योजना के मेन पाइप लाइन की लंबाई 6.2 किमी और वितरण पाइप लाइन की लंबाई 42 किमी होगी। अगले साल तक योजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभा गढ़िया, नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी, ब्लॉक प्रमुख भावना शाही, पूर्व प्रमुख मनोहर राम, पूर्व नपं अध्यक्ष चंपा देवी, एसडीएम अनिल चन्याल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X