{"_id":"6973b8b9508b3b61f90f91d2","slug":"upanayana-ceremony-held-at-surajkund-on-vasant-panchami-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121717-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: वसंत पंचमी पर सूरजकुंड में हुए उपनयन संस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: वसंत पंचमी पर सूरजकुंड में हुए उपनयन संस्कार
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:36 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। जिले में वसंत पंचमी का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया। मंदिरों और घरों में लोगों ने पूजा-अर्चना कर सुख और सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा। नगर के सूरजकुंड में सरयू नदी तट पर सैकड़ों बटुकों के उपनयन संस्कार कराए गए।
शुक्रवार की सुबह से ही बागनाथ समेत देव मंदिरों में लोगों ने पूजा-अर्चना की। घरों में मां सरस्वती की विधिविधान से पूजा की गई। जौं के पौधे भगवान को अर्पित किए गए। बुजुर्गों ने परिवार के सदस्यों को जौं के पौधे शिरोधार्य कराए। बच्चों ने पीले कपड़े, रुमाल धारण किए।
कठायतबाड़ा स्थित सूरजकुंड में सुबह से ही बड़ी संख्या में यज्ञोपवीत संस्कार कराने वालों का आना शुरू हो गया था।
इस दौरान 100 से अधिक बटुकों का जनेऊ कराया गया। पंडित गणेश चंद्र तिवारी ने बताया कि वसंत पंचमी का दिन विद्यारंभ या नए कार्यों की शुरूआत करने के लिए शुभ माना जाता है।
Trending Videos
शुक्रवार की सुबह से ही बागनाथ समेत देव मंदिरों में लोगों ने पूजा-अर्चना की। घरों में मां सरस्वती की विधिविधान से पूजा की गई। जौं के पौधे भगवान को अर्पित किए गए। बुजुर्गों ने परिवार के सदस्यों को जौं के पौधे शिरोधार्य कराए। बच्चों ने पीले कपड़े, रुमाल धारण किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कठायतबाड़ा स्थित सूरजकुंड में सुबह से ही बड़ी संख्या में यज्ञोपवीत संस्कार कराने वालों का आना शुरू हो गया था।
इस दौरान 100 से अधिक बटुकों का जनेऊ कराया गया। पंडित गणेश चंद्र तिवारी ने बताया कि वसंत पंचमी का दिन विद्यारंभ या नए कार्यों की शुरूआत करने के लिए शुभ माना जाता है।

कमेंट
कमेंट X