{"_id":"6973b9513a3c31e0800837f6","slug":"two-navodaya-students-bunked-school-to-visit-the-fair-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121727-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: स्कूल बंक मारकर मेला देखने पहुंचे नवोदय के दो छात्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: स्कूल बंक मारकर मेला देखने पहुंचे नवोदय के दो छात्र
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:39 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। सिमार स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के दो छात्र स्कूल प्रशासन को बिना बताए बंक मारकर मेला देखने नगर में पहुंच गए। छात्रों के गायब होने से स्कूल प्रबंधन और परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस की मुस्तैदी से दोनों बच्चों को सुरक्षित ढूंढ कर स्कूल प्रशासन के सुपुर्द कर दिया गया है।
विद्यालय प्रशासन ने बीते बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना दी कि उनके दो छात्र परिसर में मौजूद नहीं हैं और बिना बताए कहीं निकल गए हैं। मेले की भारी भीड़ को देखते हुए अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस तत्काल अलर्ट मोड पर आ गई। कोतवाली और मेला पुलिस की टीम ने शहर के चप्पे-चप्पे पर सघन तलाशी अभियान चलाया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और मेला क्षेत्र में तैनात जवानों को सक्रिय किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों छात्रों को मेले से भीड़ के बीच सुरक्षित ढूंढ लिया गया। पूछताछ में छात्रों ने बताया कि वे केवल उत्तरायणी मेला देखने के लिए स्कूल से चुपचाप निकले थे। पुलिस ने सुरक्षा के साथ दोनों छात्रों को विद्यालय प्रशासन को सौंप दिया है।
Trending Videos
विद्यालय प्रशासन ने बीते बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना दी कि उनके दो छात्र परिसर में मौजूद नहीं हैं और बिना बताए कहीं निकल गए हैं। मेले की भारी भीड़ को देखते हुए अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस तत्काल अलर्ट मोड पर आ गई। कोतवाली और मेला पुलिस की टीम ने शहर के चप्पे-चप्पे पर सघन तलाशी अभियान चलाया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और मेला क्षेत्र में तैनात जवानों को सक्रिय किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों छात्रों को मेले से भीड़ के बीच सुरक्षित ढूंढ लिया गया। पूछताछ में छात्रों ने बताया कि वे केवल उत्तरायणी मेला देखने के लिए स्कूल से चुपचाप निकले थे। पुलिस ने सुरक्षा के साथ दोनों छात्रों को विद्यालय प्रशासन को सौंप दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X