{"_id":"6973b9891b10363b6c04f906","slug":"villagers-of-bhaisudi-got-correction-in-bills-worth-lakhs-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121733-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: भैसूड़ी के ग्रामीणों को मिले लाखों के बिल में सुधार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: भैसूड़ी के ग्रामीणों को मिले लाखों के बिल में सुधार
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:40 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कांडा (बागेश्वर)। भैसूड़ी गांव में ऊर्जा निगम की ओर से थमाए गए भारी-भरकम बिजली बिलों के मामले में खबर छपने के बाद विभाग हरकत में आ गया है। विभाग ने ग्रामीण आनंद सिंह राठौर के करीब चार लाख रुपये के बिल में संशोधन कर उसे मात्र 253 रुपये कर दिया है। विभाग की इस त्वरित कार्यवाही से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
बीते दिनों ऊर्जा निगम ने भैसूड़ी गांव के उपभोक्ताओं को हजारों और लाखों रुपये के बिजली बिल थमा दिए थे। इससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त था। ग्रामीण आनंद सिंह राठौर को 3,96,824 रुपये का बिल मिला था। विभाग के रवैये से नाराज ग्रामीण आंदोलन की चेतावनी दे रहे थे। अमर उजाला के बृहस्पतिवार के अंक में भैसुड़ी के ग्रामीणों को थमाए लाखों के बिल शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। ऊर्जा निगम के एसडीओ एसएस भंडारी ने बताया कि बिलों में आ रही तकनीकी गड़बड़ी की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आनंद सिंह के बिल को संशोधित कर दिया गया है और अब उन्हें केवल 253 रुपये का भुगतान करना होगा। जल्द ही देवुली देवी, राधिका देवी और राजेंद्र सिंह के बढ़े हुए बिलों को भी नियमानुसार जल्द संशोधित किया जाएगा।
Trending Videos
बीते दिनों ऊर्जा निगम ने भैसूड़ी गांव के उपभोक्ताओं को हजारों और लाखों रुपये के बिजली बिल थमा दिए थे। इससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त था। ग्रामीण आनंद सिंह राठौर को 3,96,824 रुपये का बिल मिला था। विभाग के रवैये से नाराज ग्रामीण आंदोलन की चेतावनी दे रहे थे। अमर उजाला के बृहस्पतिवार के अंक में भैसुड़ी के ग्रामीणों को थमाए लाखों के बिल शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। ऊर्जा निगम के एसडीओ एसएस भंडारी ने बताया कि बिलों में आ रही तकनीकी गड़बड़ी की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आनंद सिंह के बिल को संशोधित कर दिया गया है और अब उन्हें केवल 253 रुपये का भुगतान करना होगा। जल्द ही देवुली देवी, राधिका देवी और राजेंद्र सिंह के बढ़े हुए बिलों को भी नियमानुसार जल्द संशोधित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X