{"_id":"696934afa7634180140c32c4","slug":"street-play-gives-message-to-prevent-forest-fire-and-human-wildlife-conflict-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121519-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: नुक्कड़ नाटक से दिया वनाग्नि और मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने का संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: नुक्कड़ नाटक से दिया वनाग्नि और मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने का संदेश
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Fri, 16 Jan 2026 12:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। जिले में बढ़ती मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर लगाम लगाने और वनाग्नि की रोकथाम के लिए वन विभाग की ओर से अनूठी पहल शुरू की गई है। देहरादून से आई नेचर्स बडी टीम ने नुमाइशखेत मैदान में आयोजित उत्तरायणी मेले के मंच पर नुक्कड़ नाटक के जरिये जनता को जागरूक किया।
बृहस्पतिवार को मेला मंच पर आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने अभिनय के माध्यम से वन्यजीवों से सुरक्षा के उपाय बताए और लोगों से वनों को आग से बचाने की अपील की। टीम ने जौलकांडे में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। डीएफओ आदित्य रत्न ने बताया कि जिले के छह चयनित स्थलों पर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्रवासियों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को मेला मंच पर आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने अभिनय के माध्यम से वन्यजीवों से सुरक्षा के उपाय बताए और लोगों से वनों को आग से बचाने की अपील की। टीम ने जौलकांडे में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। डीएफओ आदित्य रत्न ने बताया कि जिले के छह चयनित स्थलों पर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्रवासियों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X