{"_id":"696bd2ac69473cc332070c78","slug":"thieves-broke-the-locks-of-the-shop-and-stole-the-cash-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121589-2026-01-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: दुकान के ताले चोड़कर नकदी उड़ा ले गए चोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: दुकान के ताले चोड़कर नकदी उड़ा ले गए चोर
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Sat, 17 Jan 2026 11:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। जिले के कांडे गांव में अज्ञात ने दो दुकानों के ताले तोड़कर नकदी चुरा ली। पीड़ित व्यापारियों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर चोरी का खुलासा करने की मांग की है।
शनिवार को पुलिस काे दिए पत्र में दुकानदार प्रदीप सिंह कनवाल ने बताया कि रात के समय वह दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। सुबह उनकी दुकान का ताला टूटा मिला।
गल्ले से रुपये भी गायब थे। बताया कि उनके पास जगत सिंह की दुकान का ताला तोड़कर भी चोरी की गई है। कोतवाल अनिल उपाध्याय ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।
Trending Videos
शनिवार को पुलिस काे दिए पत्र में दुकानदार प्रदीप सिंह कनवाल ने बताया कि रात के समय वह दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। सुबह उनकी दुकान का ताला टूटा मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
गल्ले से रुपये भी गायब थे। बताया कि उनके पास जगत सिंह की दुकान का ताला तोड़कर भी चोरी की गई है। कोतवाल अनिल उपाध्याय ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X