{"_id":"696bd403cf08bd8e3e045251","slug":"threatened-to-kill-by-abusing-fir-lodged-against-three-named-persons-bageshwar-news-c-232-1-alm1014-138816-2026-01-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: गालीगलौज कर जान से मारने की दी धमकी, तीन नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: गालीगलौज कर जान से मारने की दी धमकी, तीन नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Sat, 17 Jan 2026 11:55 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्मोड़ा। नगर के दुगालखोला में निर्माण कार्य के दौरान गालीगलौज करने और निजी भूमि में घुसकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शनिवार को दुगालखोला निवासी जगत सिंह गैड़ा ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। कहा कि उनके घर में बाथरूम का निर्माण कार्य चल रहा था। उनके मकान के ऊपर रहने वाले विजय प्रकाश थापा, नीरू थापा और कलावती थापा गाली देते हुए उनकी निजी भूमि में आपराधिक तरीके से घुस गए। उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इससे उनके लिए बाथरूम की दीवार बनाना मुश्किल हो गया है। वहीं, कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि तहरीर में लगाए गए आरोपों के आधार पर तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा (351)(2) और (352) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
शनिवार को दुगालखोला निवासी जगत सिंह गैड़ा ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। कहा कि उनके घर में बाथरूम का निर्माण कार्य चल रहा था। उनके मकान के ऊपर रहने वाले विजय प्रकाश थापा, नीरू थापा और कलावती थापा गाली देते हुए उनकी निजी भूमि में आपराधिक तरीके से घुस गए। उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इससे उनके लिए बाथरूम की दीवार बनाना मुश्किल हो गया है। वहीं, कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि तहरीर में लगाए गए आरोपों के आधार पर तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा (351)(2) और (352) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X