{"_id":"696a7f00d5b4d59b310999ef","slug":"ultrasound-stopped-in-kapkot-and-baijnath-for-16-days-patients-are-in-distress-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121541-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: कपकोट और बैजनाथ में 16 दिनों से अल्ट्रासाउंड ठप, मरीज बेहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: कपकोट और बैजनाथ में 16 दिनों से अल्ट्रासाउंड ठप, मरीज बेहाल
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Fri, 16 Jan 2026 11:40 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गरुड़/कपकोट (बागेश्वर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ और कपकोट में पिछले 16 दिनों से अल्ट्रासाउंड सेवा पूरी तरह ठप पड़ी है। सोनोलॉजिस्ट के एक जनवरी से अवकाश पर चले जाने के कारण गर्भवतियों और गंभीर मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों को मजबूरन अल्ट्रासाउंड के लिए जिला अस्पताल या निजी केंद्रों की दौड़ लगानी पड़ रही है।
अल्ट्रासाउंड सुविधा न होने से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। बैजनाथ और कपकोट से जिला अस्पताल पहुंचने में मरीजों का पूरा दिन और पैसा बर्बाद हो रहा है। इसके चलते जिला अस्पताल में भी मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है और वहां वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वर्तमान में सोनोलॉजिस्ट लंबी छुट्टी पर हैं, जिसके कारण वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो पा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने आश्वासन दिया है कि आगामी 20 जनवरी तक सोनोलॉजिस्ट वापस लौट आएंगे जिसके बाद ही इन दोनों केंद्रों पर सेवाएं सुचारू हो पाएंगी।
Trending Videos
अल्ट्रासाउंड सुविधा न होने से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। बैजनाथ और कपकोट से जिला अस्पताल पहुंचने में मरीजों का पूरा दिन और पैसा बर्बाद हो रहा है। इसके चलते जिला अस्पताल में भी मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है और वहां वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वर्तमान में सोनोलॉजिस्ट लंबी छुट्टी पर हैं, जिसके कारण वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो पा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने आश्वासन दिया है कि आगामी 20 जनवरी तक सोनोलॉजिस्ट वापस लौट आएंगे जिसके बाद ही इन दोनों केंद्रों पर सेवाएं सुचारू हो पाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X