{"_id":"694018169a9e0ee0b1022e32","slug":"bear-trapped-in-wires-rescued-by-forest-department-after-being-sedated-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1002-116236-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: तारों में फंसा भालू, वन विभाग ने बेहोश कर निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: तारों में फंसा भालू, वन विभाग ने बेहोश कर निकाला
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Mon, 15 Dec 2025 07:45 PM IST
विज्ञापन
ज्योतिर्मठ में तार पर फंसे भालू को किया गया ट्रेंकुलाइज। स्रोत: वन विभाग
विज्ञापन
फोटो--
ज्योतिर्मठ। परसारी क्षेत्र में सोमवार को एक भालू तारों के जाल में फंस गया। वन विभाग ने देर शाम भालू को बेहोश कर उसे तारों से मुक्त किया। अभी भालू को वन विभाग ने अपने संरक्षण में रखा है।
नगर पालिका क्षेत्र परसारी के पास लोगों के सेब के बगीचे हैं। जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए उन्होंने तार-बाड़ की हुई है। एटी नाले में अपराह्न करीब तीन बजे एक मादा भालू इसी तार-बाड़ में फंस गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तारों में फंसा भालू आक्रामक हो गया था जिससे कोई भी उसके नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। वन विभाग सेना के पशुचिकित्सालय से डॉक्टर की मांग की। शाम करीब साढ़े छह बजे वेटनरी डॉक्टर पहुंचे और भालू को ट्रेंकुलाइज किया। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि भालू को मुश्किल से बेहोश किया गया और उसके बाद तारों से बाहर निकाला गया। भालू को कहां छोड़ा जाएगा इसको लेकर अभी विचार चल रहा है। संवाद
Trending Videos
ज्योतिर्मठ। परसारी क्षेत्र में सोमवार को एक भालू तारों के जाल में फंस गया। वन विभाग ने देर शाम भालू को बेहोश कर उसे तारों से मुक्त किया। अभी भालू को वन विभाग ने अपने संरक्षण में रखा है।
नगर पालिका क्षेत्र परसारी के पास लोगों के सेब के बगीचे हैं। जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए उन्होंने तार-बाड़ की हुई है। एटी नाले में अपराह्न करीब तीन बजे एक मादा भालू इसी तार-बाड़ में फंस गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तारों में फंसा भालू आक्रामक हो गया था जिससे कोई भी उसके नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। वन विभाग सेना के पशुचिकित्सालय से डॉक्टर की मांग की। शाम करीब साढ़े छह बजे वेटनरी डॉक्टर पहुंचे और भालू को ट्रेंकुलाइज किया। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि भालू को मुश्किल से बेहोश किया गया और उसके बाद तारों से बाहर निकाला गया। भालू को कहां छोड़ा जाएगा इसको लेकर अभी विचार चल रहा है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X