{"_id":"69400b4d8be453fc60036806","slug":"dandyun-maa-hamaru-raebas-cha-we-are-uttarakhandi-karnpryag-news-c-48-1-kpg1001-119979-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: डांडयूं मां हमारू रैबास चा, हम उत्तराखंडी छां...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: डांडयूं मां हमारू रैबास चा, हम उत्तराखंडी छां...
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Mon, 15 Dec 2025 06:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
कर्णप्रयाग। विकासखंड के राजकीय इंटर काॅलेज उज्जवलपुर की हीरक जयंती मनाई गई। इस दौरान समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में महिला मंगल दल तोप की महिलाओं ने डांडयूं मां हमारू रैबास चा, हम उत्तराखंडी छां...की प्रस्तुति से पहाड़ की पंरपरा, संस्कृति बताई। इस कार्यक्रम में पुरातन छात्रों का सम्मान भी किया गया।
विद्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने मां सरस्वती शारदे... वंदना की। इसके बाद छात्राओं ने ललिता, हृदया रमनिया..., गज़माला..., रानीखेता रामढोला.. सहित कई नॉनस्टॉप लोक गीतों पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में दर्जाधारी रमेश सिंह गड़िया ने स्कूल के भवन निर्माण के लिए स्वीकृति के प्रयास करने की बात कही। इस मौके पर विद्यालय के पुरातन छात्रों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य हरीश चंद्र कंडवाल, पीटीए अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सगोई, बीईओ विनोद सिंह मटूड़ा, वैज्ञानिक विजय भट्ट, राशिसं के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप भंडारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के जिलाध्यक्ष जीएस तोपाल, अधिवक्ता अनुज डिमरी एवं महानंद मैठाणी आदि मौजूद थे। संवाद
Trending Videos
कर्णप्रयाग। विकासखंड के राजकीय इंटर काॅलेज उज्जवलपुर की हीरक जयंती मनाई गई। इस दौरान समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में महिला मंगल दल तोप की महिलाओं ने डांडयूं मां हमारू रैबास चा, हम उत्तराखंडी छां...की प्रस्तुति से पहाड़ की पंरपरा, संस्कृति बताई। इस कार्यक्रम में पुरातन छात्रों का सम्मान भी किया गया।
विद्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने मां सरस्वती शारदे... वंदना की। इसके बाद छात्राओं ने ललिता, हृदया रमनिया..., गज़माला..., रानीखेता रामढोला.. सहित कई नॉनस्टॉप लोक गीतों पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में दर्जाधारी रमेश सिंह गड़िया ने स्कूल के भवन निर्माण के लिए स्वीकृति के प्रयास करने की बात कही। इस मौके पर विद्यालय के पुरातन छात्रों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य हरीश चंद्र कंडवाल, पीटीए अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सगोई, बीईओ विनोद सिंह मटूड़ा, वैज्ञानिक विजय भट्ट, राशिसं के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप भंडारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के जिलाध्यक्ष जीएस तोपाल, अधिवक्ता अनुज डिमरी एवं महानंद मैठाणी आदि मौजूद थे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X