{"_id":"6940168e970b2fd24301c726","slug":"financial-approval-received-for-construction-of-bridge-in-juwa-gwad-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1002-116229-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: जुवा ग्वाड़ में पुल निर्माण के लिए मिली वित्तीय स्वीकृति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: जुवा ग्वाड़ में पुल निर्माण के लिए मिली वित्तीय स्वीकृति
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Mon, 15 Dec 2025 07:39 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
2021 में रैणी आपदा में बह गया था पुल
तब से ग्रामीण ट्रॉली से कर रहे थे आवाजाही
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्योतिर्मठ। जुवा ग्वाड़ के ग्रामीणों को अब ट्रॉली से निजात मिल जाएगी। शासन ने रैणी-जुवा ग्वाड़ झूला पुल निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृत दे दी है। लोनिवि अब इसके टेंडर की प्रक्रिया की तैयारी में जुटा गया है।
सात फरवरी 2021 को रैणी में आई आपदा में धौली गंगा पर बना जुवा ग्वाड़ को जोड़ने वाला झूला पुल बह गया था। उस समय लोनिवि ने तात्कालिक तौर पर लोगों की आवाजाही करने के लिए ट्रॉली लगाई और शासन को पुल निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा। मगर शासन स्तर पर फाइल अटकी रही। ग्रामीण आपदा के बाद से आज तक ट्रॉली से ही आवाजाही कर रहे हैं। अब शासन ने पुल निर्माण के लिए नौ करोड़ 98 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। जिला पंचायत सदस्य आयुषी बुटोला ने कहा कि लोगों को ट्रॉली से आवाजाही करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पुल बनने से सुविधा मिलेगी। ग्राम प्रधान दिनेश राणा ने पुल निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिलने पर खुशी जताई। वहीं लोनिवि के अधिशासी अभियंता नवीन ध्यानी ने बताया कि जल्द पुल निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सर्दियों के बाद वहां काम शुरू कर दिया जाएगा। सब कुछ सामान्य रहा तो पुल को एक साल में तैयार कर दिया जाएगा।
Trending Videos
2021 में रैणी आपदा में बह गया था पुल
तब से ग्रामीण ट्रॉली से कर रहे थे आवाजाही
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्योतिर्मठ। जुवा ग्वाड़ के ग्रामीणों को अब ट्रॉली से निजात मिल जाएगी। शासन ने रैणी-जुवा ग्वाड़ झूला पुल निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृत दे दी है। लोनिवि अब इसके टेंडर की प्रक्रिया की तैयारी में जुटा गया है।
सात फरवरी 2021 को रैणी में आई आपदा में धौली गंगा पर बना जुवा ग्वाड़ को जोड़ने वाला झूला पुल बह गया था। उस समय लोनिवि ने तात्कालिक तौर पर लोगों की आवाजाही करने के लिए ट्रॉली लगाई और शासन को पुल निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा। मगर शासन स्तर पर फाइल अटकी रही। ग्रामीण आपदा के बाद से आज तक ट्रॉली से ही आवाजाही कर रहे हैं। अब शासन ने पुल निर्माण के लिए नौ करोड़ 98 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। जिला पंचायत सदस्य आयुषी बुटोला ने कहा कि लोगों को ट्रॉली से आवाजाही करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पुल बनने से सुविधा मिलेगी। ग्राम प्रधान दिनेश राणा ने पुल निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिलने पर खुशी जताई। वहीं लोनिवि के अधिशासी अभियंता नवीन ध्यानी ने बताया कि जल्द पुल निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सर्दियों के बाद वहां काम शुरू कर दिया जाएगा। सब कुछ सामान्य रहा तो पुल को एक साल में तैयार कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X