{"_id":"694009f42552d19590025be5","slug":"hanskoti-xi-entered-the-finals-karnpryag-news-c-48-1-kpg1002-119975-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: हंसकोटी इलेवन ने फाइनल में किया प्रवेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: हंसकोटी इलेवन ने फाइनल में किया प्रवेश
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Mon, 15 Dec 2025 06:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नारायणबगड़। कौब गांव में चल रहे कौबेश्वर महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हंसकोटी इलेवन ने नमडू बाबा इलेवन को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। सोमवार को टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में नमडू बाबा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। नमडू बाबा इलेवन की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए। लक्ष्य हासिल करने मैदान में उतरे हंसकोटी इलेवन के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 12वें ओवर में 2 विकेट खोकर 114 रन बना लिए। इस तरह हंसकोटी इलेवन की टीम 8 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंच गई। हंसकोटी इलेवन के 55 रन बनाने वाले सुशील मैन ऑफ द मैच बने। संवाद
अंडर 14 के लिए ट्रायल 17 से
कर्णप्रयाग। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से उत्तराखंड अंडर 14 बालक वर्ग के लिए ट्रायल 17 से 19 दिसंबर तक आयुष क्रिकेट एकेडमी देहरादून में होगा। ट्रायल में पंजीकरण के लिए खिलाड़ी को प्रपत्रों को साथ लाना होगा। पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप भंडारी ने बताया की ट्रायल में 1 सितंबर 2011 से 31 अगस्त 2014 के मध्य जन्मे खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकते हैं। खिलाड़ियों को जन्मप्रमाण पत्र, आधार कार्ड, विगत तीन वर्षों का परीक्षाफल, पासपोर्ट साइज की दो फोटो, प्रधानाचार्य की ओर से अटेस्टेड बोनीफाइड प्रमाणपत्र लाना होगा। संवाद
Trending Videos
अंडर 14 के लिए ट्रायल 17 से
कर्णप्रयाग। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से उत्तराखंड अंडर 14 बालक वर्ग के लिए ट्रायल 17 से 19 दिसंबर तक आयुष क्रिकेट एकेडमी देहरादून में होगा। ट्रायल में पंजीकरण के लिए खिलाड़ी को प्रपत्रों को साथ लाना होगा। पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप भंडारी ने बताया की ट्रायल में 1 सितंबर 2011 से 31 अगस्त 2014 के मध्य जन्मे खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकते हैं। खिलाड़ियों को जन्मप्रमाण पत्र, आधार कार्ड, विगत तीन वर्षों का परीक्षाफल, पासपोर्ट साइज की दो फोटो, प्रधानाचार्य की ओर से अटेस्टेड बोनीफाइड प्रमाणपत्र लाना होगा। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X