{"_id":"694012ccb0a6fa76850907c9","slug":"lineman-electrocuted-injured-after-falling-from-pole-gopeshwar-news-c-48-1-kpg1002-119982-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: लाइनमैन को लगा करंट, खंभे से गिरकर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: लाइनमैन को लगा करंट, खंभे से गिरकर घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Mon, 15 Dec 2025 07:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
गैरसैंण। धारगैंड़ गांव में ट्रांसफार्मर पर फ्यूज बांधने के दौरान लाइनमैन रविंद्र सिंह करंट लगने से झुलस गया और खंभे से नीचे आ गिरा। नीचे गिरने से वह घायल भी हो गया। अन्य साथी उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घायल लाइनमैन रविंद्र सिंह ने बताया कि सुबह नौ बजे धारगैंड़ गांव में लाइट नहीं होने की सूचना मिली। वह धारगैंड़ गांव पहुंचे और कंट्रोल रूम से गांव का शटडाउन मांगा। कंट्रोल रूम से शटडाउन की सूचना मिलने पर वह ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया मगर फिर भी करंट लग गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक अर्जुन रावत ने कहा कि रविंद्र सिंह के बाएं पैर की अंगुलियों के पास की चार हड्डियां फ्रेक्चर हुई हैं। वहीं ऊर्जा निगम के एसडीओ पंकज कोहली ने बताया कि शटडाउन होने के बाद भी ट्रांसफार्मर में करंट आना शायद मशीन में खराबी के कारण हुआ होगा। एक पैनल बनाकर सभी पहलुओं की जांच करवाई जा रही है।
Trending Videos
गैरसैंण। धारगैंड़ गांव में ट्रांसफार्मर पर फ्यूज बांधने के दौरान लाइनमैन रविंद्र सिंह करंट लगने से झुलस गया और खंभे से नीचे आ गिरा। नीचे गिरने से वह घायल भी हो गया। अन्य साथी उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घायल लाइनमैन रविंद्र सिंह ने बताया कि सुबह नौ बजे धारगैंड़ गांव में लाइट नहीं होने की सूचना मिली। वह धारगैंड़ गांव पहुंचे और कंट्रोल रूम से गांव का शटडाउन मांगा। कंट्रोल रूम से शटडाउन की सूचना मिलने पर वह ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया मगर फिर भी करंट लग गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक अर्जुन रावत ने कहा कि रविंद्र सिंह के बाएं पैर की अंगुलियों के पास की चार हड्डियां फ्रेक्चर हुई हैं। वहीं ऊर्जा निगम के एसडीओ पंकज कोहली ने बताया कि शटडाउन होने के बाद भी ट्रांसफार्मर में करंट आना शायद मशीन में खराबी के कारण हुआ होगा। एक पैनल बनाकर सभी पहलुओं की जांच करवाई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X