{"_id":"6932cd35ddbd9f494908890f","slug":"navodaya-vidyalaya-class-6-entrance-exam-on-13th-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1002-116051-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: नवोदय विद्यालय की कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा 13 को","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: नवोदय विद्यालय की कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा 13 को
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Fri, 05 Dec 2025 05:46 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीपलकोटी। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी में कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिले में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य केएस दिगारी ने बताया कि कक्षा छह में प्रवेश के लिए 2931 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारी चल रही है। आवेदन पत्रों की जांच के बाद बच्चों के प्रवेशपत्र नवोदय विद्यालय की वेबसाइट https://cbseitms.rcll.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे पहुंचना अनिर्वाय है। जीआईसी ज्योतिर्मठ, कर्णप्रयाग, गोपेश्वर, जीजीआईसी गोपेश्वर, जीआईसी घाट, नारायणबगड़, गैरसैंण, जेएसएनएसएन इंटर कॉलेज गैरसैंण, जीआईसी थराली, देवाल और पोखरी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। संवाद
Trending Videos
नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य केएस दिगारी ने बताया कि कक्षा छह में प्रवेश के लिए 2931 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारी चल रही है। आवेदन पत्रों की जांच के बाद बच्चों के प्रवेशपत्र नवोदय विद्यालय की वेबसाइट https://cbseitms.rcll.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे पहुंचना अनिर्वाय है। जीआईसी ज्योतिर्मठ, कर्णप्रयाग, गोपेश्वर, जीजीआईसी गोपेश्वर, जीआईसी घाट, नारायणबगड़, गैरसैंण, जेएसएनएसएन इंटर कॉलेज गैरसैंण, जीआईसी थराली, देवाल और पोखरी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन