{"_id":"6930366a0594b7879d0f6cba","slug":"remembering-mother-nav-durga-removes-all-troubles-karnpryag-news-c-48-1-kpg1003-119680-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: मां नव दुर्गा के स्मरण से कष्ट हो जाते हैं दूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: मां नव दुर्गा के स्मरण से कष्ट हो जाते हैं दूर
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Wed, 03 Dec 2025 06:38 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कर्णप्रयाग। नगर के पौराणिक कर्णमंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथद्सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही। कथा वाचक आचार्य प्रमोद चमोली ने कहा कि मां नव दुर्गा के स्मरण मात्र से ही मनुष्य के सभी सांसारिक कष्ट दूर हो जाते हैं। उन्होंने देवी दुर्गा के द्वितीय स्वरूप ब्रह्मचारिणी माता की शक्तियों का वर्णन किया। कहा कि मां नवदुर्गा ने विभिन्न स्वरूपों में आसुरी शक्तियों का संहार कर त्रिभुवन की रक्षा की है। आयोजन में उमा शंकर सेवा समिति के अध्यक्ष कमलेश रतूड़ी, सचिव केपी सती, मंदिर के पुजारी जगदीश प्रसाद ड्यूंडी मौजूद रहे। संवाद
पांडव नृत्य देखने के लिए पहुंच रहे ग्रामीण
गैरसैंण/नारायणबगड़। गैरसैंण और नारायणबगड़ के गांवों में इन दिनों पांडव लीला का आयोजन किया जा रहा है। गैरसैंण के बछुवाबांण में आयोजित पांडव लीला के पंद्रहवें दिन देव नृत्य देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान पांडव और कौरवों के पश्वाओं ने अवतरित होकर पौराणिक गाथा का वर्णन किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष पान सिंह नेगी, नंदन सिंह नेगी, संजय बिष्ट, हीरा सिंह मौजूद रहे। नारायणबगड़ के बमियाला गांव के पौराणिक पांडव चौक में हनुमान ध्वज को स्थापित कर पांच दिवसीय पांडव लीला का शुभारंभ किया गया। इस दौरान ढोल दमाऊं की थाप पर क्षेत्रपाल, भूमियाल देवता और पांडवों के पश्वाओं ने देव नृत्य करते हुए श्रद्धालुओं को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर समिति के गोवाल सिंह, मनोज सिंह नेगी, गब्बर सिंह, सोबन सिंह, मान सिंह सहित युवक और ममंद के सदस्य मौजूद थे। संवाद
Trending Videos
पांडव नृत्य देखने के लिए पहुंच रहे ग्रामीण
गैरसैंण/नारायणबगड़। गैरसैंण और नारायणबगड़ के गांवों में इन दिनों पांडव लीला का आयोजन किया जा रहा है। गैरसैंण के बछुवाबांण में आयोजित पांडव लीला के पंद्रहवें दिन देव नृत्य देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान पांडव और कौरवों के पश्वाओं ने अवतरित होकर पौराणिक गाथा का वर्णन किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष पान सिंह नेगी, नंदन सिंह नेगी, संजय बिष्ट, हीरा सिंह मौजूद रहे। नारायणबगड़ के बमियाला गांव के पौराणिक पांडव चौक में हनुमान ध्वज को स्थापित कर पांच दिवसीय पांडव लीला का शुभारंभ किया गया। इस दौरान ढोल दमाऊं की थाप पर क्षेत्रपाल, भूमियाल देवता और पांडवों के पश्वाओं ने देव नृत्य करते हुए श्रद्धालुओं को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर समिति के गोवाल सिंह, मनोज सिंह नेगी, गब्बर सिंह, सोबन सिंह, मान सिंह सहित युवक और ममंद के सदस्य मौजूद थे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन