सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Chamoli News ›   The groom's brother also died in the Helang-Urgam road accident, taking the toll to three.

Chamoli News: हेलंग-उर्गम सड़क हादसे में दूल्हे के भाई की भी मौत, संख्या हुई तीन

संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली Updated Thu, 20 Nov 2025 07:06 PM IST
विज्ञापन
The groom's brother also died in the Helang-Urgam road accident, taking the toll to three.
विज्ञापन
ज्योतिर्मठ। हेलंग-उर्गम सड़क पर बीते बुधवार को हुए वाहन हादसे में एक और युवक की मौत हो गई। वह दूल्हे का भाई था। अब मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।
Trending Videos

बुधवार को सलूड़ से बरात उर्गम गई थी। शाम को बरात लौट रही थी कि तभी हेलंग-उर्गम मार्ग पर पावर हाउस के पास बरातियों को लेकर आ रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में कल्प गंगा किनारे जा गिरा था। हादसे में मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई थी जबकि गंभीर घायल मिलन को सीएचसी ज्योतिर्मठ में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। जिला अस्पताल गोपेश्वर लाते समय चमोली के पास ही मिलन की भी मौत हो गई। इसके साथ ही अब हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। वहीं पूरण सिंह को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे श्रीनगर के लिए रेफर किया गया जबकि चालक कमलेश निवासी पल्ला को सीएचसी ज्योतिर्मठ में भर्ती किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


-----------------------------------
दुखों का टूटा पहाड़, दो माह में एक ही परिवार के बुझे दो चिराग
सलूड़ गांव में शादी की खुशियां मातम में बदलीं
ज्योतिर्मठ। हेलंग-उर्गम सड़क पर हुए हादसे ने सलूड़ गांव की शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। हादसे में मृतक कन्हैया के भाई की भी दो माह पहले दुर्घटना में मौत हुई थी। वहीं इस हादसे में दूल्हे के बड़े भाई की भी मौत हुई है।
इस हादसे में सबसे ज्यादा दुखों का पहाड़ धीरेंद्र सिंह के परिवार पर टूटा है। हादसे में मारने वालों में उनका बेटा कन्हैया (19) भी शामिल है। दो माह पहले उनके बड़े बेटे कृष्ण की भी सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी। बड़े बेटे की मौत के गम से परिजन उभर ही नहीं पाए थे कि अब छोटा बेटा भी नहीं रहा। ग्रामीण दिगंबर सिंह बिष्ट ने बताया कि धीरेंद्र सिंह के दो बेटे थे और दो माह में ही दोनों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में मृत तीसरा व्यक्ति मिलन सिंह (28) दूल्हे का बड़ा भाई था। वहीं गांव के एक अन्य युवक ध्रुव (19) की भी हादसे में मौत हो गई। एक साथ गांव में तीन युवकों की मौत ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया जिस घर में कल तक खुशियां थीं, चहल-पहल थी गांव में खुशनुमा माहौल था वहां आज मातम पसरा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed