{"_id":"6928911e4653cb68cd02a448","slug":"the-throne-of-adi-guru-shankaracharya-was-installed-in-the-narsingh-temple-gopeshwar-news-c-5-1-drn1019-844377-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: नृसिंह मंदिर में विराजमान हुई आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: नृसिंह मंदिर में विराजमान हुई आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
ज्योतिर्मठ नृसिंह मंदिर में पहुंची आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
ज्योतिर्मठ। बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के बाद बृहस्पतिवार को आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी को विधिवत रूप से नृसिंह मंदिर परिसर में स्थित गद्दी स्थल पर विराजमान कर दिया गया है। अब शीतकाल में छह माह तक श्रद्धालु शंकराचार्य गद्दी के यहीं पर दर्शन करेंगे। इस दौरान भक्तों ने भगवान नृसिंह के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और जय बदरीविशाल के जयघोष से क्षेत्र गूंज उठा।
बृहस्पतिवार को योग ध्यान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी के साथ बदरीनाथ के रावल (मुख्य पुजारी) अमरनाथ नंबूदरी, नायब रावल सूर्यराग नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, प्रभारी धर्माधिकारी स्वयंबर सेमवाल सहित वेदपाठी नृसिंह मंदिर के लिए रवाना हुए। दोपहर में भक्तों के जय बदरीविशाल के जयघोष के साथ गद्दी नृसिंह मंदिर पहुंची। यहां महिलाओं, छात्र-छात्राओं व बाहरी प्रदेशों के श्रद्धालुओं ने डोली का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। नृसिंह मंदिर परिसर में स्थित लक्ष्मी मंदिर की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान रावल, धर्माधिकारी व अन्य वेदपाठी भी मौजूद रहे। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से नृसिंह मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, नगर पालिका अध्यक्ष देवेश्वरी शाह, सोहन बैजवाड़ी, विनीता चौहान, सुमति राणा, त्रिलोतमा सती, मनीषा, दमयंती भंडारी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन