सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Champawat News ›   19 buses that have completed their lifespan in the mountains are being run on plain routes.

Champawat News: मैदानी रूट पर चलाई जा रहीं पहाड़ में आयु पूरी कर चुकी 19 बसें

संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत Updated Thu, 27 Nov 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन
19 buses that have completed their lifespan in the mountains are being run on plain routes.
टनकपुर में रोडवेज की कार्यशाला में मरम्मत के लिए खड़ी बसें। संवाद
विज्ञापन
टनकपुर (चंपावत)। टनकपुर डिपो से पुरानी बसों के सहारे यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाया जा रहा है। इसमें पहाड़ में अपनी उम्र पार कर चुकीं 19 बसें मैदान में दौड़ाई जा रही हैं। 2019 से एक भी नई बस नहीं मिली हैं। जैसे-तैसे पुरानी बसों का संचालन हो रहा है। पुरानी बसों की खिड़कियां भी टूटी हैं।
Trending Videos

बृहस्पतिवार को संवाद न्यूज एजेंसी की टीम रोडवेज बसों की स्थिति का जायजा लेते हुए पड़ताल की। सुबह करीब 11 बजे टीम रोडवेज बस स्टेशन पहुंची। टनकपुर डिपो की हल्द्वानी रूट की बस पहुंची तो चालाक प्रताप सिंह बिष्ट ने बताया कि पुरानी बसों को मरम्मत कर दौड़ा रहे हैं। मैकेनिक कम होने से पुरानी बसों को ठीक करने में काफी समय लग जाता। दोपहर रोडवेज कार्यशाला में चालक तानसेन ने बताया कि वह तीन से चार दिन से खराब बस को ठीक कराने में जुटे हैं। पहाड़ पर चलने के मानक पूरे कर चुकी बस को अब मैदान में संचालित किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

बताया कि मैकेनिक और पार्ट्स की कमी से बस ठीक कराने के लिए संघर्ष भी करना पड़ता है। पुरानी बस होने पर खिड़की के रबर टूट जाते हैं। अब सर्दी का मौसम है और दिक्कतें होंगी। बता दें डिपो से प्रतिदिन रुटीन में 71 बसों का संचालन विभिन्न रूटों पर किया जाता है। रूट से आने के बाद इसकी मरम्मत जरूरी होती है। वरना न जाने यह कब खराब हो जाए।
16 मैकेनिकों की कमी
डिपो में 50 मैकेनिक के सापेक्ष 34 ही तैनात हैं। 16 मैकेनिकों की जरूरत है। इससे कभी-कभी बसों की मरम्मत में एक दिन के बजाय दो दिन भी लग जाते हैं। 118 बसों में 93 निगम और 25 अनुबंधित हैं। कई बसें रास्ते में चलते-चलते खराब हो जाती हैं।
कोट
मैकेनिकों की कमी से बसों की मरम्मत में देरी होती है। 2019 से पुरानी बसों से ही काम चलाया जा रहा है। निरंतर डिपो के लिए नई बसों की डिमांड भेजी जा रही है।
- केएस राणा, एआरएम, टनकपुर डिपो, रोडवेज
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed