{"_id":"69289592795df57ed7083993","slug":"vidyamandir-entered-the-finals-by-defeating-barakot-champawat-news-c-229-1-shld1019-132368-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: विद्यामंदिर ने बाराकोट को हराकर फाइनल में किया प्रवेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: विद्यामंदिर ने बाराकोट को हराकर फाइनल में किया प्रवेश
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:46 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। जीआईसी खेल मैदान में इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट जारी है। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में विवेकानंद विद्यामंदिर इंटर कॉलेज लोहाघाट की टीम ने बाराकोट को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। एनएसयूआई और क्रिकेट क्लब लोहाघाट की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें विद्यामंदिर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 90 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बाराकोट की टीम 78 रनों में ढेर हो गई है। विजेता टीम के अभिषेक धौनी ने तीन विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। अंपायर प्रकाश गिरि, निखिल माहरा, स्कोरर, विरेंद्र अधिकारी रहे।आयोजन में कार्तिक सामंत, अजय गिरि, अमन रावत ने सहयोग किया। संवाद
Trending Videos