{"_id":"692891fabd3c5ba7db08014a","slug":"the-dispute-between-the-mla-and-the-so-will-be-investigated-champawat-news-c-229-1-shld1026-132380-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: विधायक और एसओ के बीच विवाद की होगी जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: विधायक और एसओ के बीच विवाद की होगी जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:31 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंपावत। लोहाघाट से कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह अधिकारी और पाटी थाने के एसओ बिपुल जोशी विवाद की जांच की जाएगी। जांच के लिए सीओ शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई। दोनों के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
एसपी अजय गणपति ने मामले का संज्ञान लेकर जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीओ समेत एलआईयू के निरीक्षक और पाटी थानाध्यक्ष को जांच सौंपी है। प्रभारी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश के अवकाश पर होने की चलते एसओ बिपुल जोशी प्रभारी थे। 24 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में कार्यरत खरही गांव निवासी अग्निवीर जवान दीपक सिंह (22) की मौत के बाद अंतिम यात्रा के दौरान विधायक व दारोगा के बीच कहासुनी का वीडियो वायरल हुआ था। एसपी अजय गणपति ने बताया कि समिति एक माह के भीतर अपनी आख्या देगी। एसओ की गलती होगी तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
एसपी अजय गणपति ने मामले का संज्ञान लेकर जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीओ समेत एलआईयू के निरीक्षक और पाटी थानाध्यक्ष को जांच सौंपी है। प्रभारी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश के अवकाश पर होने की चलते एसओ बिपुल जोशी प्रभारी थे। 24 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में कार्यरत खरही गांव निवासी अग्निवीर जवान दीपक सिंह (22) की मौत के बाद अंतिम यात्रा के दौरान विधायक व दारोगा के बीच कहासुनी का वीडियो वायरल हुआ था। एसपी अजय गणपति ने बताया कि समिति एक माह के भीतर अपनी आख्या देगी। एसओ की गलती होगी तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन