{"_id":"692492a00788c44b8d0863c4","slug":"agniveer-deepak-was-given-a-final-farewell-with-military-honours-champawat-news-c-229-1-cpt1001-132263-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: अग्निवीर दीपक को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: अग्निवीर दीपक को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Mon, 24 Nov 2025 10:45 PM IST
विज्ञापन
अग्निवीर दीपक सिंह को सैन्य सम्मान के साथ स्थानीय घाट में अंतिम संस्कार करते लोग। स्रोत : सूचना
विज्ञापन
चंपावत। पाटी ब्लाॅक के खरही गांव के 18 कुमाऊं के अग्निवीर दीपक सिंह (20) पुत्र शिवराज सिंह का सैन्य सम्मान के साथ कुशीला ताल घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। नम आंखों से परिजनों, स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।
सोमवार को घाट पर सेना की टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी। लाइन ऑफ कंट्रोल पर 22 नवंबर को संदिग्ध हालात में गोली चलने से उनकी मौत हो गई थी। इसमें सेना ने जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
सोमवार की सुबह जब दीपक की पार्थिव देह गांव लाई गई तो माहौल गमगीन हो गया। दीपक जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी (नियंत्रण रेखा) के पास सेना की अग्रिम चौकी में तैनात थे। वह दो साल पहले ही भर्ती हुए थे।
सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि सेना की ओर से बताया गया कि दीपक को सामने से तीन से चार गोली लगी हैं। इस दौरान एसडीएम अनुराग आर्य, विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, ब्लॉक प्रमुख शंकर सिंह अधिकारी, निर्मल माहरा, मुकेश कलखुड़िया, सुभाष बगौली, जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा, भोला सिंह बोहरा, मुकेश महराना ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद की अमर वीरता को सलाम किया।
Trending Videos
सोमवार को घाट पर सेना की टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी। लाइन ऑफ कंट्रोल पर 22 नवंबर को संदिग्ध हालात में गोली चलने से उनकी मौत हो गई थी। इसमें सेना ने जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार की सुबह जब दीपक की पार्थिव देह गांव लाई गई तो माहौल गमगीन हो गया। दीपक जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी (नियंत्रण रेखा) के पास सेना की अग्रिम चौकी में तैनात थे। वह दो साल पहले ही भर्ती हुए थे।
सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि सेना की ओर से बताया गया कि दीपक को सामने से तीन से चार गोली लगी हैं। इस दौरान एसडीएम अनुराग आर्य, विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, ब्लॉक प्रमुख शंकर सिंह अधिकारी, निर्मल माहरा, मुकेश कलखुड़िया, सुभाष बगौली, जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा, भोला सिंह बोहरा, मुकेश महराना ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद की अमर वीरता को सलाम किया।