{"_id":"692490ca835e800d3007d359","slug":"construction-of-temporary-parking-started-in-the-city-champawat-news-c-229-1-shld1019-132262-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: नगर में अस्थायी पार्किंग का निर्माण किया शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: नगर में अस्थायी पार्किंग का निर्माण किया शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Mon, 24 Nov 2025 10:37 PM IST
विज्ञापन
लोहाघाट नगर क्षेत्र में छोटी अस्थाई पार्किंग निर्माण कार्य शुरू करते पालिकाध्यक्ष व ईओ। स्रोत :
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। नगर में लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका ने पहल की है। इसके तहत नगर में खाली पड़ी भूमि में छोटी-छाेटी अस्थायी पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। पालिका ने नगर में करीब छह से अधिक स्थानों को चिह्नित किया है।
सोमवार को पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा और ईओ सौरभ नेगी ने बताया कि नगर में यातायात व्यवस्था को देखते हुए छह स्थानों में सर्फेस पॉकेट पार्किंग बनाना शुरू कर दिया है। वर्तमान में नगर में गैस गोदाम से लेकर पेट्रोल पंप के बीच, आरामशीन से लोनिवि विश्राम गृह के पास, शिवालय के सामने मायावती मार्ग, मीना बाजार में पुलिस थाने के पास, नगर पालिका बरात गृह के पास खाली जगह चिह्नित की गई हैं।
बताया कि गैस गोदाम के पास मल्टीस्टोरी पार्किंग निर्माणाधीन है और एसडीएम कोर्ट के पास एक और पार्किंग प्रस्तावित है। इसके अलावा नगर के पुलिस थाने के पास चार, कचहरी वार्ड में दो जगहों में छोटी सर्फेस पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है।
Trending Videos
सोमवार को पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा और ईओ सौरभ नेगी ने बताया कि नगर में यातायात व्यवस्था को देखते हुए छह स्थानों में सर्फेस पॉकेट पार्किंग बनाना शुरू कर दिया है। वर्तमान में नगर में गैस गोदाम से लेकर पेट्रोल पंप के बीच, आरामशीन से लोनिवि विश्राम गृह के पास, शिवालय के सामने मायावती मार्ग, मीना बाजार में पुलिस थाने के पास, नगर पालिका बरात गृह के पास खाली जगह चिह्नित की गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि गैस गोदाम के पास मल्टीस्टोरी पार्किंग निर्माणाधीन है और एसडीएम कोर्ट के पास एक और पार्किंग प्रस्तावित है। इसके अलावा नगर के पुलिस थाने के पास चार, कचहरी वार्ड में दो जगहों में छोटी सर्फेस पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है।