{"_id":"69249334df3dff5c4604004f","slug":"diya-will-get-employment-dm-took-cognizance-in-janta-darbar-champawat-news-c-229-1-cpt1004-132252-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: दिया को मिलेगा रोजगार, जनता दरबार में डीएम ने लिया संज्ञान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: दिया को मिलेगा रोजगार, जनता दरबार में डीएम ने लिया संज्ञान
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Mon, 24 Nov 2025 10:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंपावत। जिले के खूनाबोरा निवासी दिया बोहरा को सेवायोजन विभाग रोजगार उपलब्ध कराएगा। जनता मिलन कार्यक्रम में समस्या लेकर पहुंची दिया की आर्थिक स्थिति को देखते हुए डीएम ने सेवायोजन विभाग को प्रयाग पोर्टल में पंजीकरण, रोजगार संवर्धन प्रशिक्षण और विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
सोमवार को जिला सभागार में डीएम मनीष कुमार की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम हुआ। खूना बोरा निवासी दिया बोहरा के पेयजल लाइन के दौरान भूमि विवाद की समस्या पर डीएम ने जमीन की जांच और जल संस्थान को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सात फरियादियों ने वन्यजीवों से सुरक्षा, पेयजल आपूर्ति, जल जीवन मिशन और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। ग्राम मंगोली निवासी पूरन राम ने अपने आवास की सुरक्षा के लिए तारबाड़ और सोलर लाइट, ग्राम राजपुरा के ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क आदि की समस्याएं रखीं। डीएम ने संबंधित विभागों को एक सप्ताह के भीतर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहां एडीएम केएन गोस्वामी, डीडीओ दिनेश सिंह दिगारी, सीएमओ डॉ. देवेश चौहान आदि अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
सोमवार को जिला सभागार में डीएम मनीष कुमार की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम हुआ। खूना बोरा निवासी दिया बोहरा के पेयजल लाइन के दौरान भूमि विवाद की समस्या पर डीएम ने जमीन की जांच और जल संस्थान को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सात फरियादियों ने वन्यजीवों से सुरक्षा, पेयजल आपूर्ति, जल जीवन मिशन और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। ग्राम मंगोली निवासी पूरन राम ने अपने आवास की सुरक्षा के लिए तारबाड़ और सोलर लाइट, ग्राम राजपुरा के ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क आदि की समस्याएं रखीं। डीएम ने संबंधित विभागों को एक सप्ताह के भीतर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहां एडीएम केएन गोस्वामी, डीडीओ दिनेश सिंह दिगारी, सीएमओ डॉ. देवेश चौहान आदि अधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन