{"_id":"69248fe43ef90e044b0cfc08","slug":"six-bundles-of-grass-burned-in-a-fire-in-raikot-maher-village-champawat-news-c-229-1-shld1019-132257-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: राइकोट महर गांव में आग में जले घास के छह लुट्टे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: राइकोट महर गांव में आग में जले घास के छह लुट्टे
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Mon, 24 Nov 2025 10:33 PM IST
विज्ञापन
लोहाघाट के रायकोट महर गांव में घास के लुट्टों में लगी आग। स्रोत : ग्रामीण
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। राइकोट महर गांव में अज्ञात कारणों से घास के लुट्टों में आग लग गई। काफी प्रयासों के बावजूद भी घास को बचाया नहीं जा सका।
झूमाधुरी मेला महोत्सव समिति के अध्यक्ष मोहन पाटनी ने बताया कि सोमवार की सुबह राइकोट महर गांव निवासी नरेश सिंह महर के छह घास के लुट्टों में अचानक आग लग गई। नरेश ने पशुओं के सालभर के खाने के लिए घास खरीदकर लुट्टे लगाए थे। घास के लुट्टों में आग लगने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है।
परिवार के सामने जानवरों को खिलाने के लिए घास का भी संकट पैदा हो गया है। आग बुझाने के लिए ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया था और फायर ब्रिगेड को भी आग लगने की सूचना दी। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से परिवार को सहायता राशि देने की मांग की है। संवाद
Trending Videos
झूमाधुरी मेला महोत्सव समिति के अध्यक्ष मोहन पाटनी ने बताया कि सोमवार की सुबह राइकोट महर गांव निवासी नरेश सिंह महर के छह घास के लुट्टों में अचानक आग लग गई। नरेश ने पशुओं के सालभर के खाने के लिए घास खरीदकर लुट्टे लगाए थे। घास के लुट्टों में आग लगने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है।
परिवार के सामने जानवरों को खिलाने के लिए घास का भी संकट पैदा हो गया है। आग बुझाने के लिए ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया था और फायर ब्रिगेड को भी आग लगने की सूचना दी। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से परिवार को सहायता राशि देने की मांग की है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन