{"_id":"69249251bc6f7cb62e02c69e","slug":"cisf-personnel-faints-and-dies-champawat-news-c-229-1-alm1003-132266-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: गश खाकर गिरे सीआईएसएफ कर्मी, निधन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: गश खाकर गिरे सीआईएसएफ कर्मी, निधन
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Mon, 24 Nov 2025 10:43 PM IST
विज्ञापन
भोपाल चंद, एएसआई, सीआईएसएफ, फाइल फोटो
विज्ञापन
बनबसा (चंपावत)। एनएचपीसी के टनकपुर पावर स्टेशन स्थित सीआईएसएफ में कार्यरत चंदनी गांव निवासी एएसआई भोपाल चंद (58) का सोमवार की रात को निधन हो गया है। उनके दो पुत्रों कपिल व रवि के विदेश से लौटने पर उनका अंतिम संस्कार बनबसा शारदा तट पर किया गया। बनबसा सीआईएसएफ जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दे अपने साथी को अंतिम विदाई दी।
रविवार को भोपाल चंद अपने घर चंदनी में खाना खाने के बाद टहलते हुए अचानक गिर पड़े। इस पर उनको अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। उनके निधन से सीआईएसएफ में शोक की लहर दौड़ गई। उनके अंतिम संस्कार में सीआईएसफ के एसी राजेश कुमार, अधिकारी और जवानों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
गौरव सेनानी कल्याण समिति बनबसा टनकपुर के पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रह दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। वहां समिति अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद, कैप्टन हरीश कापड़ी, कैप्टन गोविंद बल्लभ भट्ट, पुष्कर कापड़ी, भूपाल भटृ, बीबी पांडेय, उमेश भटृ, जंग बहादुर थापा आदि थे। संवाद
Trending Videos
रविवार को भोपाल चंद अपने घर चंदनी में खाना खाने के बाद टहलते हुए अचानक गिर पड़े। इस पर उनको अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। उनके निधन से सीआईएसएफ में शोक की लहर दौड़ गई। उनके अंतिम संस्कार में सीआईएसफ के एसी राजेश कुमार, अधिकारी और जवानों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरव सेनानी कल्याण समिति बनबसा टनकपुर के पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रह दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। वहां समिति अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद, कैप्टन हरीश कापड़ी, कैप्टन गोविंद बल्लभ भट्ट, पुष्कर कापड़ी, भूपाल भटृ, बीबी पांडेय, उमेश भटृ, जंग बहादुर थापा आदि थे। संवाद