{"_id":"69458a2e8f200e30ce0ad8a5","slug":"discussion-held-for-sustainable-development-of-mining-affected-areas-champawat-news-c-229-1-cpt1004-133181-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: खनन प्रभावित क्षेत्रों के सतत विकास के लिए हुई चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: खनन प्रभावित क्षेत्रों के सतत विकास के लिए हुई चर्चा
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Fri, 19 Dec 2025 10:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंपावत। जिला सभागार में डीएम मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की प्रबंध समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें खनन प्रभावित क्षेत्रों के सतत विकास, आधारभूत सुविधाओं के विस्तार और कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए डीएमएफटी निधि के प्रभावी, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण उपयोग पर चर्चा की गई। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि खनन प्रभावित व्यक्तियों और क्षेत्रों के हित में संचालित समस्त परियोजनाओं में पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को स्वीकृत धनराशि को प्रभावी और समय सीमा के भीतर उपयोग करते हुए निर्धारित अवधि में उपयोगिता प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने को कहा। डीएम ने कहा कि डीएमएफटी निधि का 70 प्रतिशत आवंटन उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्र चिकित्सा, शिक्षा और अन्य में किया जाए। शेष 30 प्रतिशत धनराशि अन्य प्राथमिकता वाले विकासात्मक क्षेत्रों में व्यय सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने चमदेवल और निडिल क्षेत्र में सोलर पंप स्थापना के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किए। बैठक में सीडीओ डॉ. जीएस खाती, एडीएम कृष्णनाथ गोस्वामी, एसडीएम नीतू डागर, एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी, जिला खनन अधिकारी चित्रा जोशी आदि अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए डीएमएफटी निधि के प्रभावी, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण उपयोग पर चर्चा की गई। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि खनन प्रभावित व्यक्तियों और क्षेत्रों के हित में संचालित समस्त परियोजनाओं में पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को स्वीकृत धनराशि को प्रभावी और समय सीमा के भीतर उपयोग करते हुए निर्धारित अवधि में उपयोगिता प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने को कहा। डीएम ने कहा कि डीएमएफटी निधि का 70 प्रतिशत आवंटन उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्र चिकित्सा, शिक्षा और अन्य में किया जाए। शेष 30 प्रतिशत धनराशि अन्य प्राथमिकता वाले विकासात्मक क्षेत्रों में व्यय सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने चमदेवल और निडिल क्षेत्र में सोलर पंप स्थापना के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किए। बैठक में सीडीओ डॉ. जीएस खाती, एडीएम कृष्णनाथ गोस्वामी, एसडीएम नीतू डागर, एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी, जिला खनन अधिकारी चित्रा जोशी आदि अधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X