{"_id":"69385f07bd77a02c680af7f5","slug":"fireman-injured-in-collision-between-car-and-roadways-bus-champawat-news-c-229-1-shld1026-132813-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: कार और रोडवेज बस की भिड़ंत में फायर कर्मी घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: कार और रोडवेज बस की भिड़ंत में फायर कर्मी घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:10 PM IST
विज्ञापन
चंपावत में एनएच पर मादली के पास क्षतिग्रस्त कार। संवाद
विज्ञापन
चंपावत। पिथौरागढ़ टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मादली के समीप कार और रोडवेज बस में भिड़ंत हो गई। हादसे में फायर कर्मी घायल हो गया। एनएच पर हुई घटना के बाद सड़क पर दो किमी तक लंबा जाम लग गया। किसी तरह स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त कार को किनारे किए। तब जाकर यातायात सुचारु हुआ।
जानकारी के अनुसार करीब मंगलवार दो बजे के आसपास फायर कर्मी तीन जवान यूके 17 एफ 8598 से छतार की तरफ जा रहे थे। इस दौरान मादली के पास लोहाघाट की तरफ से आ रही लोहाघाट डिपो की रोडवेज बस यूके 07पी ए 4184 से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घरों से लोग सड़क पर पहुंच गए। रोडवेज बस भी थोड़ा नीचे की तरफ चली गई। इससे बस में सवार 13 यात्री पूरी तरह सहम गए। इसके बाद 108 वाहन से तीनों घायलों को अस्पताल लाया गया।
एक घायल फायर कर्मी अर्जुन को गंभीर चोट आई है। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। वाहन लीडिंग फायर मैन चला रहे थे। स्थानीय लोगों और यात्रियों के अनुसार कार सवारों की गलती के चलते यह हादसा हुआ है। हादसे से पहले ही थोड़ा सा पीछे दो सवारी उतारी थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस की स्पीड काफी कम थी। इधर सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि फायर कर्मी हेलीपैड ड्यूटी से आ रहे थे। इस दौरान एक पुलिस कर्मी रास्ते से उनके साथ बैठ गया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार करीब मंगलवार दो बजे के आसपास फायर कर्मी तीन जवान यूके 17 एफ 8598 से छतार की तरफ जा रहे थे। इस दौरान मादली के पास लोहाघाट की तरफ से आ रही लोहाघाट डिपो की रोडवेज बस यूके 07पी ए 4184 से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घरों से लोग सड़क पर पहुंच गए। रोडवेज बस भी थोड़ा नीचे की तरफ चली गई। इससे बस में सवार 13 यात्री पूरी तरह सहम गए। इसके बाद 108 वाहन से तीनों घायलों को अस्पताल लाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक घायल फायर कर्मी अर्जुन को गंभीर चोट आई है। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। वाहन लीडिंग फायर मैन चला रहे थे। स्थानीय लोगों और यात्रियों के अनुसार कार सवारों की गलती के चलते यह हादसा हुआ है। हादसे से पहले ही थोड़ा सा पीछे दो सवारी उतारी थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस की स्पीड काफी कम थी। इधर सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि फायर कर्मी हेलीपैड ड्यूटी से आ रहे थे। इस दौरान एक पुलिस कर्मी रास्ते से उनके साथ बैठ गया।