{"_id":"69386188164f3a981c070fe6","slug":"vehicle-owners-ready-to-open-mining-gates-from-15th-champawat-news-c-229-1-shld1007-132785-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: 15 से खनन गेट खुलवाने के लिए वाहन स्वामी तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: 15 से खनन गेट खुलवाने के लिए वाहन स्वामी तैयार
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:21 PM IST
विज्ञापन
टनकपुर में एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपते मां शारदा खनन ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य।
विज्ञापन
टनकपुर (चंपावत)। मां शारदा खनन ट्रक एसोसिएशन ने शारदा खनन गेट 15 दिसंबर से खुलने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। एसोसिएशन ने एसडीएम के माध्यम से डीएम मनीष कुमार को ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को स्थानीय बरात घर में मां शारदा खनन ट्रक एसोसिएशन अध्यक्ष अमन ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में शारदा खनन के लिए वाहन स्वामियों की तैयारियों आदि पर चर्चा की गई। कहा कि शारदा खनन गेट सुचारु कराने के लिए वन विकास निगम, वन विभाग की ओर से सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं। शारदा खनन से जुड़े वाहन स्वामी गेट खुलवाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने खनन गेट खुलने से पहले शारदा खनन की बैठक कराने की मांग भी की है। इस दौरान एसडीएम आकाश जोशी के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। इस नसीब हुसैन, शाहिद, राकेश सक्सेना, भारत सिंह, शकील हुसैन, मो. अमीन, संजय रॉय, नजीर हुसैन आदि शामिल हैं।
Trending Videos
मंगलवार को स्थानीय बरात घर में मां शारदा खनन ट्रक एसोसिएशन अध्यक्ष अमन ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में शारदा खनन के लिए वाहन स्वामियों की तैयारियों आदि पर चर्चा की गई। कहा कि शारदा खनन गेट सुचारु कराने के लिए वन विकास निगम, वन विभाग की ओर से सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं। शारदा खनन से जुड़े वाहन स्वामी गेट खुलवाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने खनन गेट खुलने से पहले शारदा खनन की बैठक कराने की मांग भी की है। इस दौरान एसडीएम आकाश जोशी के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। इस नसीब हुसैन, शाहिद, राकेश सक्सेना, भारत सिंह, शकील हुसैन, मो. अमीन, संजय रॉय, नजीर हुसैन आदि शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन