{"_id":"69385e119d8025639505aeee","slug":"two-sales-personnel-injured-in-a-road-accident-referred-to-a-higher-centre-champawat-news-c-229-1-shld1007-132800-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: सड़क हादसे में दो सेल्स कर्मी घायल, हायर सेंटर रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: सड़क हादसे में दो सेल्स कर्मी घायल, हायर सेंटर रेफर
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:06 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
टनकपुर (चंपावत)। हाईवे पर ज्ञानखेड़ा के पास सड़क हादसे में नैनीताल जिले के स्कूटी सवार दो मोटर पार्ट्स सेल्स कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों की हालत गंभीर होने पर उप जिला अस्पताल से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया।
112 सेवा के एएसआई खुशाल सिंह नगरकोटी ने बताया कि सोमवार की देर शाम को एनएच पर ज्ञानखेड़ा के पास स्कूटी टुकटुक से टकरा गई। हादसे में स्कूटी सवार हल्द्वानी निवासी संदीप सिंह (19) पुत्र कश्मीर सिंह और नैनीताल के सुंदरखाल निवासी पंकज सिंह (35) पुत्र राजेंद्र बिष्ट घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल उप जिला अस्पताल में भेजा गया। जहां डाॅ. ज्ञानेश्वर यादव ने प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों हल्द्वानी के सेल्स कर्मी हैं, जो मोटर स्पेयर पार्ट्स की बिक्री के कार्य के लिए आने के बाद स्कूटी से वापस लौट रहे थे।
Trending Videos
112 सेवा के एएसआई खुशाल सिंह नगरकोटी ने बताया कि सोमवार की देर शाम को एनएच पर ज्ञानखेड़ा के पास स्कूटी टुकटुक से टकरा गई। हादसे में स्कूटी सवार हल्द्वानी निवासी संदीप सिंह (19) पुत्र कश्मीर सिंह और नैनीताल के सुंदरखाल निवासी पंकज सिंह (35) पुत्र राजेंद्र बिष्ट घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल उप जिला अस्पताल में भेजा गया। जहां डाॅ. ज्ञानेश्वर यादव ने प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों हल्द्वानी के सेल्स कर्मी हैं, जो मोटर स्पेयर पार्ट्स की बिक्री के कार्य के लिए आने के बाद स्कूटी से वापस लौट रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन