{"_id":"692604c37cd14ae7f407467b","slug":"gandharva-marriage-with-former-mla-suresh-rathore-urmila-haridwar-news-c-35-1-sdrn1003-141321-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"पूर्व विधायक सुरेश राठौर से किया गंधर्व विवाह : उर्मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पूर्व विधायक सुरेश राठौर से किया गंधर्व विवाह : उर्मिला
विज्ञापन
पत्रकारों से वार्ता करतीं उर्मिला । संवाद
विज्ञापन
ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी होने का दावा कर रहीं सहारनपुर निवासी अभिनेत्री उर्मिला सनावर मंगलवार को हरिद्वार पहुंचीं। उर्मिला ने दावा किया कि उन्हाेंने और सुरेश राठौर ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में गंर्धव विवाह किया। मैं पत्नी का हक मिलने तक संघर्ष करती रहूंगी ।
मंगलवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान अभिनेत्री ने भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर के साथ ली गईं तस्वीरों को भी मीडिया के सामने रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। विवाह एक पवित्र रिश्ता है। सुरेश राठौर उनके पति हैं लेकिन उनके रिश्तेदारों की ओर से उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। संवाद
दीपावली पर शुभकामनाएं देने पर हुआ विवाद
भाजपा की सदस्य होने और ज्वालापुर विधानसभा सीट से चुनाव की तैयारी करने दावा करते हुए उर्मिला सनावर ने कहा कि कई विवादों के बाद सहारनपुर में प्रेसवार्ता के दौरान सुरेश राठौर के उन्हें पत्नी स्वीकार किया था। इसके बाद सब कुछ ठीक हो गया था। उन्होेंने करवा चौथ का व्रत भी रखा और सुरेश राठौर के साथ चीला घूमने आई थीं। उन्होंने कहा कि दीपावली पर उन्होंने सोशल मीडिया पर विधानसभा क्षेत्र की जनता को शुभकामनाएं दी थीं, जो सुरेश राठौर को पंसद नहीं आया और फिर विवाद शुरू हो गया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि वे सुरेश राठौर की पत्नी हैं और उन्हें उनका हक मिलना चाहिए।
Trending Videos
मंगलवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान अभिनेत्री ने भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर के साथ ली गईं तस्वीरों को भी मीडिया के सामने रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। विवाह एक पवित्र रिश्ता है। सुरेश राठौर उनके पति हैं लेकिन उनके रिश्तेदारों की ओर से उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
दीपावली पर शुभकामनाएं देने पर हुआ विवाद
भाजपा की सदस्य होने और ज्वालापुर विधानसभा सीट से चुनाव की तैयारी करने दावा करते हुए उर्मिला सनावर ने कहा कि कई विवादों के बाद सहारनपुर में प्रेसवार्ता के दौरान सुरेश राठौर के उन्हें पत्नी स्वीकार किया था। इसके बाद सब कुछ ठीक हो गया था। उन्होेंने करवा चौथ का व्रत भी रखा और सुरेश राठौर के साथ चीला घूमने आई थीं। उन्होंने कहा कि दीपावली पर उन्होंने सोशल मीडिया पर विधानसभा क्षेत्र की जनता को शुभकामनाएं दी थीं, जो सुरेश राठौर को पंसद नहीं आया और फिर विवाद शुरू हो गया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि वे सुरेश राठौर की पत्नी हैं और उन्हें उनका हक मिलना चाहिए।