{"_id":"6926055eb0dc2d7cf50781fc","slug":"up-roadways-bus-drivers-are-acting-arbitrarily-and-ignoring-guidelines-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-141305-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: यूपी रोडवेज बस चालकों की मनमानी, दिशा-निर्देशों की कर रहे अनदेखी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: यूपी रोडवेज बस चालकों की मनमानी, दिशा-निर्देशों की कर रहे अनदेखी
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें हरिद्वार डिपो से तय शर्तों का उल्लंघन कर रही हैं। यही नहीं समयसारिणी के विपरीत अधिक संख्या में बसें हरिद्वार बस अड्डे पर भेजी जा रही हैं। बसों के चालक-परिचालक मनमानी कर रहे हैं। इस संबंध में हरिद्वार डिपो के सहायक महाप्रबंधक ने उत्तर प्रदेश रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र भेजकर स्थिति में सुधार लाने के लिए कहा गया है।
सहायक महाप्रबंधक की ओर से यूपी परिवहन निगम के मुजफ्फरनगर, खतौली, सहारनपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली आदि डिपो को भेजे गए पत्र में बताया गया कि निर्धारित समयसारिणी, करार और परमिट के विपरीत हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर अतिरिक्त बसें भेजी जा रही हैं जिससे दुर्घटना और जाम की स्थिति लगातार बढ़ रही है। बसों के चालक-परिचालक निर्धारित स्टैंड पर बस लगाने के बजाय सीधे निकास द्वार पर बस रोककर वहीं से यात्री चढ़ा–उतार रहे हैं। इससे न केवल जाम की स्थिति उत्पन्न होती है बल्कि दुर्घटना की संभावनाएं भी लगातार बनी रहती हैं। पहले भी कई बार लिखित निर्देश दिए गए लेकिन उनका पालन नहीं किया।
बताया कि 21 नवंबर की सुबह मुजफ्फरनगर डिपो की बस के चालक ने गलत दिशा से परिसर में प्रवेश किया और तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए ऋषिकेश डिपो की बस के परिचालक को पीछे से टक्कर मार दी। परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल से देहरादून रेफर किया गया। पता चला कि यूपी रोडवेज बस के पास वैध परमिट ही नहीं था। इसी दिन दोपहर में अड्डे पर बसों के बीच खड़ी खतौली डिपो की बस को स्टार्ट करते ही सेल्फ में आग लग गई। अग्निशमन यंत्रों की मदद से इस पर काबू पाया। वहीं सहायक महाप्रबंधक विशाल चंद्रा का कहना है कि बस अड्डे पर नियमों का पालन कराने के लिए कहा गया है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
यूपी परिवहन निगम को कही ये बातें
पत्र में कहा गया कि सभी बसें करार व परमिट नियमों के अनुरूप ही भेजी जाएं। निकास द्वार पर बस खड़ीं करने पर तत्काल रोक लगाई जाए। चालक–परिचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएं कि यात्री चढ़ाने–उतारने का कार्य केवल निर्धारित स्थान पर ही किया जाए। संचालन व्यवस्था सुचारू बनाए रखने में सहयोग करें।
Trending Videos
सहायक महाप्रबंधक की ओर से यूपी परिवहन निगम के मुजफ्फरनगर, खतौली, सहारनपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली आदि डिपो को भेजे गए पत्र में बताया गया कि निर्धारित समयसारिणी, करार और परमिट के विपरीत हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर अतिरिक्त बसें भेजी जा रही हैं जिससे दुर्घटना और जाम की स्थिति लगातार बढ़ रही है। बसों के चालक-परिचालक निर्धारित स्टैंड पर बस लगाने के बजाय सीधे निकास द्वार पर बस रोककर वहीं से यात्री चढ़ा–उतार रहे हैं। इससे न केवल जाम की स्थिति उत्पन्न होती है बल्कि दुर्घटना की संभावनाएं भी लगातार बनी रहती हैं। पहले भी कई बार लिखित निर्देश दिए गए लेकिन उनका पालन नहीं किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि 21 नवंबर की सुबह मुजफ्फरनगर डिपो की बस के चालक ने गलत दिशा से परिसर में प्रवेश किया और तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए ऋषिकेश डिपो की बस के परिचालक को पीछे से टक्कर मार दी। परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल से देहरादून रेफर किया गया। पता चला कि यूपी रोडवेज बस के पास वैध परमिट ही नहीं था। इसी दिन दोपहर में अड्डे पर बसों के बीच खड़ी खतौली डिपो की बस को स्टार्ट करते ही सेल्फ में आग लग गई। अग्निशमन यंत्रों की मदद से इस पर काबू पाया। वहीं सहायक महाप्रबंधक विशाल चंद्रा का कहना है कि बस अड्डे पर नियमों का पालन कराने के लिए कहा गया है।
यूपी परिवहन निगम को कही ये बातें
पत्र में कहा गया कि सभी बसें करार व परमिट नियमों के अनुरूप ही भेजी जाएं। निकास द्वार पर बस खड़ीं करने पर तत्काल रोक लगाई जाए। चालक–परिचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएं कि यात्री चढ़ाने–उतारने का कार्य केवल निर्धारित स्थान पर ही किया जाए। संचालन व्यवस्था सुचारू बनाए रखने में सहयोग करें।