{"_id":"696f7066ca4b7f6700081237","slug":"making-a-video-by-showing-a-fake-pistol-proved-costly-arrested-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-143894-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: नकली पिस्तौल दिखाकर वीडियो बनाना पड़ा भारी, गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: नकली पिस्तौल दिखाकर वीडियो बनाना पड़ा भारी, गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार। सोशल मीडिया पर नकली पिस्तौल दिखाकर वीडियो बनाना एक युवक को भारी पड़ गया। ज्वालापुर पुलिस ने भ्रामक वीडियो के जरिए दहशत फैलाने के आरोप में युवक को नकली पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया। शांतिभंग में आरोपी वीरेंद्र कुमार निवासी मोहनपुर मंडावली बिजनौर हाल सुभाषनगर का चालान कर दिया।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक पिस्तौल दिखाते हुए खुद को कुख्यात होना दर्शा रहा था। वीडियो की स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि वीडियो सुभाष नगर क्षेत्र का है और उसमें दिखाई दे रहा युवक वीरेंद्र कुमार निवासी मोहनपुर मंडावली बिजनौर हाल गली नंबर एक सुभाष नगर ज्वालापुर है।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी के बताए गए पते पर पुलिस टीम ने पहुंचकर उसे पूछताछ के लिए बुलाया। तब उसने स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के लिए नकली पिस्तौल का इस्तेमाल किया था। जांच करने पर पिस्तौल प्लास्टिक और रबर से बनी नकली निकली। इस तरह का भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर डालने से स्थानीय लोगों में रोष था। आरोपी का शांतिभंग में चालान कर दिया गया।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक पिस्तौल दिखाते हुए खुद को कुख्यात होना दर्शा रहा था। वीडियो की स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि वीडियो सुभाष नगर क्षेत्र का है और उसमें दिखाई दे रहा युवक वीरेंद्र कुमार निवासी मोहनपुर मंडावली बिजनौर हाल गली नंबर एक सुभाष नगर ज्वालापुर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी के बताए गए पते पर पुलिस टीम ने पहुंचकर उसे पूछताछ के लिए बुलाया। तब उसने स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के लिए नकली पिस्तौल का इस्तेमाल किया था। जांच करने पर पिस्तौल प्लास्टिक और रबर से बनी नकली निकली। इस तरह का भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर डालने से स्थानीय लोगों में रोष था। आरोपी का शांतिभंग में चालान कर दिया गया।

कमेंट
कमेंट X