{"_id":"696f71616250648da60d387f","slug":"report-filed-against-driver-in-case-of-death-of-bike-rider-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-143897-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: बाइक सवार युवक की मौत के मामले में वाहन चालक पर रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: बाइक सवार युवक की मौत के मामले में वाहन चालक पर रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में हुई बिजनौर के युवक की मौत के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सीसीटीवी कैमरों से वाहन की पहचान कर ली गई। चालक की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, शादाब निवासी ग्राम सहसपुर थाना स्योहारा जिला बिजनौर 18 जनवरी की शाम अपनी मोटरसाइकिल से बिजनौर से हरिद्वार आ रहा था। शाम करीब छह बजे जैसे ही वह श्यामपुर क्षेत्र के रसियाबड़ के पास पहुंचा, तभी हरिद्वार की ओर से आ रहे सहारनपुर नंबर के वाहन ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी थी।
हादसा इतना भीषण था कि शादाब को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना में मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक के भाई सादिक की ओर से सोमवार की देर शाम थाने में तहरीर दी गई। थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, शादाब निवासी ग्राम सहसपुर थाना स्योहारा जिला बिजनौर 18 जनवरी की शाम अपनी मोटरसाइकिल से बिजनौर से हरिद्वार आ रहा था। शाम करीब छह बजे जैसे ही वह श्यामपुर क्षेत्र के रसियाबड़ के पास पहुंचा, तभी हरिद्वार की ओर से आ रहे सहारनपुर नंबर के वाहन ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसा इतना भीषण था कि शादाब को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना में मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक के भाई सादिक की ओर से सोमवार की देर शाम थाने में तहरीर दी गई। थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X