{"_id":"6900c356fc0d739bbe050a2a","slug":"more-than-two-lakh-rupees-were-stolen-by-burgling-the-couples-accounts-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-140038-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: दंपती के खातों में सेंधमारी कर दो लाख से ज्यादा उड़ाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: दंपती के खातों में सेंधमारी कर दो लाख से ज्यादा उड़ाए
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Updated Tue, 28 Oct 2025 06:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का मामला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक दंपती के बैंक खातों में सेंधमारी कर दो लाख से ज्यादा की रकम निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, राजेश कुमार वर्मा निवासी रवि विहार काॅलोनी सीतापुर ज्वालापुर ने पुलिस को बताया कि 20 अक्तूबर की दोपहर करीब तीन बजे उनके मोबाइल पर अचानक कई ओटीपी और एसएमएस आने लगे। उस समय वह दीपावली की तैयारियों में घर पर ही व्यस्त थे। तभी उन्हें शक हुआ कि कहीं उनके बैंक खातों से छेड़छाड़ तो नहीं हो रही है। उनके अलग-अलग खातों से कुल 69 हजार 948 रुपये की रकम निकाल ली गई।
आरोप है कि यूपीआई आईडी का इस्तेमाल कर कई कंपनियों के नाम पर कई बार ट्रांजेक्शन किए गए। इसी तरह, उनकी पत्नी नीतू रानी के दो खातों से भी ठगों ने 1.40 लाख रुपये की रकम उड़ा ली। बताया कि उन्होंने न तो किसी को ओटीपी साझा किया और न ही किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक किया। मामले में तुरंत 1930 पर कॉल कर दोनों मामलों की शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक दंपती के बैंक खातों में सेंधमारी कर दो लाख से ज्यादा की रकम निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, राजेश कुमार वर्मा निवासी रवि विहार काॅलोनी सीतापुर ज्वालापुर ने पुलिस को बताया कि 20 अक्तूबर की दोपहर करीब तीन बजे उनके मोबाइल पर अचानक कई ओटीपी और एसएमएस आने लगे। उस समय वह दीपावली की तैयारियों में घर पर ही व्यस्त थे। तभी उन्हें शक हुआ कि कहीं उनके बैंक खातों से छेड़छाड़ तो नहीं हो रही है। उनके अलग-अलग खातों से कुल 69 हजार 948 रुपये की रकम निकाल ली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि यूपीआई आईडी का इस्तेमाल कर कई कंपनियों के नाम पर कई बार ट्रांजेक्शन किए गए। इसी तरह, उनकी पत्नी नीतू रानी के दो खातों से भी ठगों ने 1.40 लाख रुपये की रकम उड़ा ली। बताया कि उन्होंने न तो किसी को ओटीपी साझा किया और न ही किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक किया। मामले में तुरंत 1930 पर कॉल कर दोनों मामलों की शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।