{"_id":"6900b20f802389c586024ea9","slug":"the-banks-of-the-ramganga-river-in-kalagarh-resonated-with-chhath-songs-haridwar-news-c-49-1-kdr1001-119471-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: कालागढ़ में रामगंगा नदी के तट छठ गीतों से गूंजे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: कालागढ़ में रामगंगा नदी के तट छठ गीतों से गूंजे
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Updated Tue, 28 Oct 2025 05:37 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कालागढ़/कोटद्वार। कालागढ़ में रामगंगा नदी के अलग-अलग तटों पर महिलाओं ने छठ के गीत गाकर परंपरागत ढंग से छठ पूजा की। बड़ी संख्या में महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।
कालागढ़ के स्टील ब्रिज के निकट अफजलगढ़ बैराज पर रामगंगा नदी के तटों पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने परंपरागत रूप से छठ पूजा की। नदी के तट छठ के गीतों से गूंजते रहे। इसके अलावा नदी के तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। अवनीश कुमार सिंह-प्रियंका सिंह, विनीत कुमार-रीमा सिंह, विजय नाथ-सुमित्रा गौतम, मनोज कुमार-विमलेश गौतम, विभोर कुमार-चांदनी आदि की जोड़ी आकर्षण का केंद्र रही। छठ पूजा करने वाले जोड़ों ने बताया कि उन्होंने संतान के लिए यह पूजा की है। कई नवविवाहित जोड़े भी छठ पूजा में शामिल हुए।
कालागढ़ के स्टील ब्रिज के निकट अफजलगढ़ बैराज पर रामगंगा नदी के तटों पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने परंपरागत रूप से छठ पूजा की। नदी के तट छठ के गीतों से गूंजते रहे। इसके अलावा नदी के तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। अवनीश कुमार सिंह-प्रियंका सिंह, विनीत कुमार-रीमा सिंह, विजय नाथ-सुमित्रा गौतम, मनोज कुमार-विमलेश गौतम, विभोर कुमार-चांदनी आदि की जोड़ी आकर्षण का केंद्र रही। छठ पूजा करने वाले जोड़ों ने बताया कि उन्होंने संतान के लिए यह पूजा की है। कई नवविवाहित जोड़े भी छठ पूजा में शामिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन